सरायपाली में फिर लाखों की लकड़ी जब्त

महासमुन्‍द जिले की  सरायपाली पुलिस ने छापा मारकर  एक बार फिर 43 लाख 76 हजार की लकड़ी  जब्त की है |

0 173
Wp Channel Join Now

सरायपाली| महासमुन्‍द जिले की  सरायपाली पुलिस ने छापा मारकर  एक बार फिर 43 लाख 76 हजार की लकड़ी  जब्त की है |

महासमुन्द पुलिस अधीक्षक महासमुन्द विवेक शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के गांव-गांव एवं ओडिशा राज्य से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध वस्तुओं के परिवहन के संबंध में कार्यवाही करने  निर्देशित किया था |

थाना सरायपाली को आज  सोमवार 10 जनवरी को  सूचना मिली कि सारंगढ़ रोड सरायपाली में सजन अग्रवाल के गोदाम में अवैध रूप से लकड़ियां रखी हैं|

पढ़ें : चावल की बिल्टी से करोड़ों की लकड़ी तस्करी ,6 गिरफ्तार

सूचना पर कार्यवाही करते  उक्त  स्थान  पर  पुलिस ने छापा मारा | सजन अग्रवाल के पुत्र नीलेश अग्रवाल द्वारा उक्त गोदाम को अविनाश उर्फ सन्नी चावला को किराए में देना बताया गया|

परिसर से कुल्लू प्रजाति की लकड़ी वजनी करीब 20.5 टन जिसकी कीमती करीब 25 लाख 67 हजार 500 रुपये तथा तेंदू प्रजाति की लकड़ी वजनी करीब 18 टन, कीमती करीब 18 लाख 9 हजार रुपये, कुल 43 लाख 76 हजार 500 रुपये  जब्त  किया गया ।

यह रही टीम 

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक, उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी, आरक्षक  अनिल मांझी,  चंद्रमणि यादव,   हितेंद्र भारगे,  राहुल वर्मा ,सैनिक लक्ष्मण मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

deshdigital के लिए किशोर कर की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.