छत्तीसगढ़: कोरोना के 4120 नए मरीज़, 4 की मौत

छत्तीसगढ़ में आज 4120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है| जहाँ  358 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वहीं  राज्य में कोरोना संक्रमित 4 मरीज की मौत हुई है|

0 105

- Advertisement -

रायपुर  |छत्तीसगढ़ में आज 4120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है| जहाँ  358 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वहीं  राज्य में कोरोना संक्रमित 4 मरीज की मौत हुई है|

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के  बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 4120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है|  रायपुर में सबसे ज्यादा 1185 नए मरीज मिले है। बिलासपुर में 459, रायगढ़ में 342, दुर्ग में 479, कोरबा में 426, जांजगीर चांपा में 207, महासमुंद में 33, गरियाबंद में 15, जशपुर में 162, बालोद में 38, बलौदाबाजार में 49, सरगुजा में 79, धमतरी में 20, बस्तर में 54, राजनांदगांव में 237 मरीज मिले हैं।

रोजाना औसत 38845 सैंपलों की जांच 

छत्तीसगढ़ में  बीते सप्ताह 3 जनवरी से 9 जनवरी के बीच दो लाख 71 हजार 912 सैंपलों की जांच की गई है। प्रदेश भर में अभी रोज औसत 38 हजार 845 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि पिछले महीने दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के बीच यह औसत 20 हजार 256 थी। अभी करीब दुगुनी संख्या में सैंपलों की जांच हो रही है।

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ भर में बीते सप्ताह 3 जनवरी को 27 हजार 646, 4 जनवरी को 37 हजार 705, 5 जनवरी को 37 हजार 393, 6 जनवरी को 48 हजार 829, 7 जनवरी को 44 हजार 773, 8 जनवरी को 46 हजार 495 और 9 जनवरी को 31 हजार 071 सैंपलों की जांच की गई है।

15 से 18 वर्ष के 46 प्रतिशत किशोर भी लगवा चुके हैं पहला टीका

छत्तीसगढ़ में  कोरोना से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक की 65 प्रतिशत आबादी को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं इस आयु वर्ग के 98 प्रतिशत लोगों को पहला टीका लग चुका है। प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का भी टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है।

अब तक (9 जनवरी तक) इस आयु वर्ग के 46 प्रतिशत किशोरों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है। मुंगेली, धमतरी, राजनांदगांव, बेमेतरा, महासमुंद, बालोद, कांकेर, दुर्ग और गरियाबंद जिले में इस आयु वर्ग के लिए निर्धारित लक्ष्य के आधे से ज्यादा किशोरों ने कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका लगवा लिया है।

छत्तीसगढ़ में  पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर अब तक कुल तीन करोड़ 26 लाख 91 हजार 036 टीके लगाए गए हैं। राज्य में 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 92 लाख 29 हजार 213 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका और एक करोड़ 27 लाख 11 हजार 629 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण की शुरूआत के बाद से 3 जनवरी से 9 जनवरी तक सात लाख 50 हजार 194 किशोरों का टीकाकरण किया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.