नीलांचल ने चौथा स्थापना दिवस मनाया

नीलांचल सेवा समिति का चौथा स्थापना दिवस पर बसना विधानसभा के 18 सेक्टरों में  धूमधाम से मनाया गया।  'नीलांचल ध्वज'  को सलामी दी गई |  नीलांचल गीत गायन  के बाद संस्थापक सम्पत अग्रवाल का संदेश वाचन किया गया।

0 186
Wp Channel Join Now

बसना। नीलांचल सेवा समिति का चौथा स्थापना दिवस पर बसना विधानसभा के 18 सेक्टरों में  धूमधाम से मनाया गया।  ‘नीलांचल ध्वज’ को सलामी दी गई |  नीलांचल गीत गायन  के बाद संस्थापक सम्पत अग्रवाल का संदेश वाचन किया गया।

सभी 18 सेक्टरों मे नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल के मार्गदर्शन में 18 सेक्टर प्रभारी, सह प्रभारी, जोन प्रभारी समेत ग्रामवासियों ने मिलकर प्रातः 10 बजे नीलांचल कार्यालय के सामने ‘नीलांचल ध्वज’ फहराया|

पिथौरा के तीन सेक्टरों में सम्पत अग्रवाल के साथ पिथौरा के सेक्टर प्रभारी सतप्रीत सिंह सलूजा, लखागढ़ में वेदराम कोसरिया एवं सुखीपाली में कन्हैया प्रधान के साथ नीलांचल ध्वज फहराया।

श्री अग्रवाल ने नीलांचल सेवा समिति के उद्देश्यों एवं कार्यक्षेत्रों से अवगत कराते हुए कहा कि 16 जनवरी 2018 को गैर सरकारी संस्था का गठन किया गया था। जिसका आज चौथा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहे है। इन चार वर्षो में नीलांचल का एक ही उद्देश्य है ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ है।

जनकल्याण के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य को जारी रखे हुए लोगों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में उचित सहयोग जिसमे कोरोना के दोनो चरणों में और अभी जारी तीसरी लहर मे निःशुल्क एम्बुलेंस और जरूरतमंदों को निःशुल्क ईलाज किया जा रहा है।

पढ़ें: नीलांचल द्वारा निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा, सम्पत ने किया शुभारंभ

खेल के क्षेत्र में आंचलिक खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें  राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कराने में प्रयासरत है। इनदिनों बसना के बेटियों ने इंटनेशनल कराते चैंपियनशिप में 7 स्वर्ण पदक समेत 21 पदक जीतकर भारत का मान नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से बढ़ाया है। श्री अग्रवाल ने अंचलवासियो को नीलांचल स्थापना दिवस की बधाई देते हुए सेवा कार्य में सहयोग करने बात कही।

पढ़ें :नीलांचल द्वारा कराते पदक विजेता सम्मानित, देखें VIDEO

बसना नीलांचल भवन में नगर पंचायत उपाध्यक्ष व सलाहकार सुमित अग्रवाल, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा ने भगवान जगन्नाथ महाप्रभु के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। विधिक सलाहकार शीत गुप्ता ने संदेश वाचन किया। मीडिया सलाहकार  प्रकाश सिन्हा ने   नीलांचल  का उद्देश्य रखा |

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू,  सहप्रभारी विकाश वाधवा, आकाश सिन्हा, पार्षद डेनियल पीटर, आबिद खान, अजय पटवा, मलकीत सिंह, टीकाराम दास, राकेश अग्रवाल, नवल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, भरत अग्रवाल, वीरू गुप्ता, संतोष अग्रवाल, अशोक साव, बाहद्दर अली, लोकनाथ डडसेना, अमीन खान, लोकेश चंद्र भोई आदि उपस्थित रहे।

मरीजों को मास्क-सेनेटाइजर व फल वितरण

नीलांचल सेवा समिति के स्थापना दिवस पर बसना विधानसभा के 18 सेक्टर कार्यालय अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों में नीलांचल प्रभारियों व सदस्यों ने मरीजों व जरूरतमंद लोगों को आवश्यक साम्रगी के साथ मास्क-सेनेटाइजर एवं फल वितरण किया गया। बसना के लेडी अस्पताल में भर्ती मरीजों व उपस्थित कोरोना वारियर्स को समाग्री प्रदाय किया।

 

 18 स्थानों पर ध्वजारोहण

नीलांचल स्थापना दिवस  पर  विभिन्न  सेक्टर प्रभारियों ने नीलांचल ध्वज फहराया।  सांकरा में सोनू छबड़ा, पिरदा में उत्तर पटेल, बंसुला में उपेंद्र साव, भगतदेवरी में किरण पटेल, गढ़फुलझर में भूतपूर्व सैनिक वेणुधर साहू, खोलबाहरा निराला, कुरचुण्डी में जनसंघ के कार्यकर्ता धनमाली साव भोजकुमार साव, सिंघनपुर में चमरा स्वर्णकार, धानापाली में कमलध्वज पटेल, मोहित पटेल, बिजराभांटा में संतलाल नायक, पथरला में बिरेन्द्र प्रधान, सलडीह में संतोष मांझी, परसवानी में प्रमोद प्रधान, छिबर्रा में चमन सेन, किशनपुर में  राधेश्याम साहू, सतीश प्रधान ने ध्वजारोहण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.