निलंबित ADG जीपी सिंह 14 दिनों के लिए जेल भेजे गये

निलंबित ADG जीपी सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है | जे पी सिंह छत्तीसगढ़ के पहले आईपीएस अधिकारी हैं जिन्हें जेल भेजा गया है |

0 116
Wp Channel Join Now

रायपुर | निलंबित ADG जीपी सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है | जे पी सिंह छत्तीसगढ़ के पहले आईपीएस अधिकारी हैं जिन्हें जेल भेजा गया है |

निलंबित ADG जीपी सिंह को आज मंगलवार को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम श्रीमती लीना अग्रवाल   की अदालत में पेश किया गया | 6 दिनों तक ACB की हिरासत में रह चुके जीपी सिंह को एक बार फिर ACB ने रिमांड पर लेने की मांग की थी |

अदालत में क़रीब घंटे भर तक जीपी की ज़मानत को लेकर बहस चलती रही। जहाँ निलंबित ADG जीपी सिंह के वकीलों ने पूरे मामले को फ़र्ज़ी करार देते हुए दलील दी कि कोई आरोप नहीं  बनता इसलिए ज़मानत दी जाए। वहीँ सरकार की ओर से विशेष तौर पर उपस्थित अतिरिक्त महाधिवक्ता अमृत दास ने आरोपों को सही बताया और ज़मानत याचिका का विरोध किया।

फ़रार निलंबित एडीजी जीपी सिंह दिल्ली से गिरफ्तार

अदालत लाये जाते वक्त सतर्कता के अभूतपूर्व इंतजाम किया गये थे | अदालत परिसर को छावनी में तब्दील करा दिया गया था |  पाँचवें मंजिल को सील कर दिया गया था |

Leave A Reply

Your email address will not be published.