नीलांचल भवन पहुंचे दुर्ग सांसद विजय बघेल, सम्पत ने किया स्वागत

गढ़फुलझर प्रवास में रहे दुर्ग लोकसभा के भाजपा सांसद श्री विजय बघेल आज शाम 'नीलांचल भवन' बसना पहुँचे। नीलांचल के संस्थापक सम्पत अग्रवाल ने  सांसद का पुष्पहार से  स्वागत किया ।

0 284
Wp Channel Join Now

बसना। गढ़फुलझर प्रवास में रहे दुर्ग लोकसभा के भाजपा सांसद श्री विजय बघेल आज शाम ‘नीलांचल भवन’ बसना पहुँचे। नीलांचल के संस्थापक सम्पत अग्रवाल ने  सांसद का पुष्पहार से  स्वागत किया ।

सौजन्य मुलाकात में सांसद श्री बघेल ने नीलांचल सेवा समिति के जनसेवा कार्यों की प्रशंसा की। नीलांचल भवन में प्रभु जगन्नाथ स्वामी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं में चर्चा हुई|

पढ़ें : नीलांचल द्वारा निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा, सम्पत ने किया शुभारंभ

इस अवसर पर दुर्ग गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार अरविंद खुराना, सरदार सिकंदर सिंह सेख्खो, सरदार सुखदेव सिंह, बुड़ा साहिब के प्रधान सरदार हरिकिशन सिंह, प्रिंस सिंह, सरदार रिंकू ओबरॉय, बंजारा समाज के युवा अध्यक्ष अजय बंजारा एवं नीलांचल सेवा समिति के विधिक सलाहकार शीत गुप्ता, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, गढ़फुलझर के संयोजक हरजिंदर सिंह, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा सह प्रभारी द्वय विकाश वाधवा, आकाश सिन्हा, धनापाली सह प्रभारी मोहित पटेल एवं नीलांचल के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.