महाभारत के भीम प्रवीण कुमार सोबती नहीं रहे
दूरदर्शन पर पौराणिक धारावाहिक महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले घर-घर में मशहूर अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती 74 बरस की उम्र में निधन हो गया| प्रवीण कुमार सोबती लंबे समय से बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे| घर में पत्नी वीना, प्रवीण कुमार की देखभाल करती थीं।
Wp Channel
Join Now