बरेकेल की महिलायें जिला सीईओ को करेंगीं चूड़ी भेंट

महासमुंद जिले के  पिथौरा विकासखण्ड के चर्चित ग्राम बरेकेल की महिलायें  भ्रस्टाचार साबित होने के बाद भी सरपंच पर कार्यवाही नही करने वाले जिला पंचायत सीईओ को चूड़ी भेंट करेंगी.

0 129

- Advertisement -

पिथौरा| महासमुंद जिले के  पिथौरा विकासखण्ड के चर्चित ग्राम बरेकेल की महिलायें  भ्रस्टाचार साबित होने के बाद भी सरपंच पर कार्यवाही नही करने वाले जिला पंचायत सीईओ को चूड़ी भेंट करेंगी. महिलाओं ने जिला सीईओ को कार्यवाही हेतु 3 दिन का समय दिया है. तीन दिवस के भीतर कार्यवाही नही किये जाने पर महिलाये जिला पंचायत पहुच कर चूड़ी भेंट करेंगी.

ग्राम पंचायत बरेकेल की कोई आधा सैकड़ा महिलाओं के हस्ताक्षर युक्त पत्र में लिखा है कि बरेकेल ग्राम पंचायत जिला महासमुन्द (छ.ग.) के सरपंच, सचिव द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार एवं एवम गड़बड़ी की गई है. इसकी शिकायत के बाद जिला पंचायत सीईओ द्वारा 15.02 2023 को एक 5 सदस्यीय टीम भेज कर स्थल जांच किया गया, जिसमें कार्य नही होना गया जिसके पश्चात दिनांक 27.03.2023 तक द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई है.

- Advertisement -

बरेकेल की महिला सरपंच के खिलाफ महिलाएं धरने पर

ग्रामवासियों द्वारा सोमवार दिनांक 20.03.2023 से अनिश्चित कालीन धरना भी जनपद परिसर में दिया जा रहा है. इसके बावजूद कोई कार्यवाही नही किया जाना शासन प्रशासन पर संदेह प्रतीत होने लगा है. जिसमें ग्रामवासियो में आक्रोश व्याप्त है.  यदि 3 दिवस भीतर कार्यवाही नही की गई तो ग्रामवासी महिलाएं सीईओ कार्यालय पहुच कर उन्हें चुड़ी भेट करेंगे. धरना में ग्राम बरेकेल की महिलाओं में सिरीया बाई,धमनी ,संध्या सहित  कोई आधा सैकड़ा महिलाये डटी हुई हैं.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.