राइस मिल में शार्ट शर्किट से आग,10 लाख के बारदाने और दो ट्रक खाक: वीडियो

महासमुंद जिले के पिथौरा के समीप के ग्राम चेचरपाली में स्थित राइस मिल में आज सुबह कोई 3 बजे चले अंधड़ में शार्ट शर्किट से आग लग गयी. इस घटना में कोई 10 लाख के बारदाने एवम दो बड़ी ट्रके जल कर खाक हो गयी.

0 245
Wp Channel Join Now

पिथौरा| महासमुंद जिले के पिथौरा के समीप के ग्राम चेचरपाली में स्थित राइस मिल में आज सुबह कोई 3 बजे चले अंधड़ में शार्ट शर्किट से आग लग गयी. इस घटना में कोई 10 लाख के बारदाने एवम दो बड़ी ट्रके जल कर खाक हो गयी. सुबह कोई 5 बजे पहुची अग्निशमन ने आग पर नियंत्रण का प्रयास प्रारम्भ कर दिया था. इन पंक्तियों के लिखे जाने तक आग पर नियंत्रण हो चुका था.
बुधवार की सुबह कोई 3 बजे अचानक चले अंधड़ एवं तेज हवा से कसडोल ब्लॉक के ग्राम चेचरापाली स्थित मनोज नायक की आनन्द राइस मिल में शार्ट शर्किट से आग लग गयी. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते मिल में पड़े खाली बारदाने धु धु कर जलने लगे. बारदानों से यह आग समीप खड़ी दो बड़ी ट्रकों तक पहुच गयी. ये ट्रके भी पूरी तरह जल कर खाक हो गयी.

घटना के बाद तत्काल बलौदाबाजार से अग्निशमन मंगाने मोबाइल किया गया. परन्तु दूरी अधिक होने से अग्निशमन आने में देर हो गयी और मिल का अधिकांश समान जल कर खाक हो गया. बहरहाल अग्निशमन द्वारा आग पर काबू किया जा चुका है. बया पुलिस भी मौके पर पहुच चुकी है.

बहरहाल ऊपरी तौर पर 2 ट्रको शहीत नुकसान कोई 50 लाख का बताया जा रहा है.अब राइस मिल मालिक द्वारा अंदर परीक्षण से सही जानकारी होगी कि वास्तविक नुकसान कितना है.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.