ओमनी की टक्कर से स्कूटी सवार तीन गंभीर

शनिवार को मंहगई बाजार से वापस ग्राम भदवाही घर लौट रहे स्कूटी सवारों को ओमनी वाहन के चालक ने जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दिया. स्कूटी में सवार तीन लोगो को गंभीर चोट आई है.

0 82
Wp Channel Join Now

उदयपुर| शनिवार को मंहगई बाजार से वापस ग्राम भदवाही घर लौट रहे स्कूटी सवारों को ओमनी वाहन के चालक ने जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दिया. स्कूटी में सवार तीन लोगो को गंभीर चोट आई है.
ओमनी वाहन जो की उदयपुर की ओर से बिश्रामपुर की ओर जा रहा था उस वाहन को बिश्रामपुर निवासी जाकिर चला रहा था. टक्कर से स्कूटी में सवार गर्भवती महिला पतांगो 25 वर्ष का दायां जांघ टूट गया है. सरिता 19 वर्ष का घुटने और हाथ पैर में चोट है तथा स्कूटी चालक साहिल उम्र 18 वर्ष का पैर दो जगहों पर टूट गया है.

सभी घायलों को ओमनी वाहन चालक द्वारा उसी वाहन में तत्काल उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टर तुफैल द्वारा सभी तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. साहिल की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.