महासमुंद में फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला-पुरूष गिरफ्तार

0 381
Wp Channel Join Now

महासमुंद| जिला मुख्यालय महासमुंद कॉलेज रोड स्थित एक मकान में सेक्स रैकेट का फिर भंडाफोड़ हुआ है। मोहल्लेवासियों की सूचना पर पुलिस एक महिला व एक पुरूष को गिरफ्तार कर थाने ले गई| पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

महासमुंद कोतवाली थाना प्रभारी शेरसिंह बंदे ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्हें मोहल्लेवासियों से सूचना मिली कि यहां पूर्व में देह व्यापार मामले में पकड़ी गई महिला ने फिर से सेक्स का कारोबार शुरू कर दिया है|

सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश दी और मौके से एक महिला व पुरुष को संदिग्ध अवस्था मे पकड़ लिया|

मौके से मकान मालिक को भी पुलिस थाने ले गई है| पकड़े गए व्यक्ति का नाम प्रहलाद गंगवानी पिता एसआर गंगवानी रायपुर अमलीडीह का निवासी और महिला   पिटियाझर की निवासी है जबकि मकान मालिक महिला  है| मामले में तीनों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

ज्ञात हो कि करीब 9 माह पूर्व भी उक्त मकान में सेक्स रैकेट का भांडा फूटा था। मामले में पुलिस ने एक महिला नगर सैनिक को भी मौके से पकड़ा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.