ओडिशा से आई ट्रक से 2 करोड़ 20 लाख का गांजा जब्त

छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने ओडिशा से आ रही ट्रक से 11 क्विंटल गांजा कीमत 2 करोड़ 20 लाख रूपये बरामद किया है| कटहल के नीचे छिपाकर इसकी तस्करी की जा रही थी|  इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया गया है| 

0 97
Wp Channel Join Now
महासमुंद। छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने ओडिशा से आ रही ट्रक से 11 क्विंटल गांजा कीमत 2 करोड़ 20 लाख रूपये बरामद किया है| कटहल के नीचे छिपाकर इसकी तस्करी की जा रही थी|  इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया गया है|
महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि उन्हें ओडिशा के खरियार रोड से महासमुंद के रास्ते  गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर कोमाखान थाने के टीआई एस पी सिंह को अलर्ट किया गया। जिसके बाद पुलिस की टीम टेमरी नाके की निगरानी में लगी हुई थी।
इसी दौरान खरियाररोड़ की तरफ से ट्रक क्रमांक UP 81 CT 3412 महासमुन्द की ओर आ रही थी, जिसे टेमरी नाका के पास घेराबंदी कर रोका गया व वाहन की तलाशी ली गयी वाहन में 2 व्यक्ति बैठे मिले|
ट्रक में काफी मात्रा में कटहल लदे हुए थे, इनमे से काफी कटहल सड़े हुए थे। पूछने पर चालक ने बताया कि वह कटहल यूपी के अलीगढ लेकर जा रहा है|
पुलिस को  इस पर शंका हुई और कटहल को हटाकर देखा गया, इसके नीचे भारी मात्रा में गांजे पैकेट में रखे हुए मिले।
पूछताछ में इन्होने अपना नाम देवेंद्र सिंह और गुड्डू जाटव और अलीगढ यूपी का होना बताया। ट्रक से गांजा निकल तौला गया तब इसका वजन 11 क्विंटल निकला। पुलिस के मुताबिक जब्त गांजे की कीमत 2 करोड़ 20 लाख रुपये है।
वाहन चालक ने पुलिस को बताया  कि वे ओडिशा के भवानीपटना के मुनिगुड़ा में ट्रक लेकर  गए थे जहाँ  मुनिगुड़ा में मिले दो व्यक्तियों ने ही ट्रक पर गांजा और कटहल लाद कर उन तक पहुँचाया, जिसे लेकर वे अलीगढ जा रहे थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.