आंध्रप्रदेश में मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गये, सभी के शव-हथियार बरामद

आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम के थिगालमेट्टा के जंगल में आज सुबह हुई नक्सलियों और ग्रेहाउंड के बीच हुई मुठभेड़ में 06 नक्सली मारे गए हैं|  इनमें महिला नक्सली भी शामिल हैं। सभी  शवों के साथ एक एके 47 ,एक एसएलआर , एक कार्बाइन, 03 थ्री नॉट थ्री और एक तमंचा भी बरामद हुआ है। हथियार देख कर लगता है बड़े स्तर के माओवादी मारे गए हैं, इनकी शिनाख्त की जा रही है| विस्तृत ब्यौरा नहीं मिल सका  है|

0 73
Wp Channel Join Now

desh digital

आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम के थिगालमेट्टा के जंगल में आज सुबह हुई नक्सलियों और ग्रेहाउंड के बीच हुई मुठभेड़ में 06 नक्सली मारे गए हैं|  इनमें महिला नक्सली भी शामिल हैं।

सभी  शवों के साथ एक एके 47 ,एक एसएलआर , एक कार्बाइन, 03 थ्री नॉट थ्री और एक तमंचा भी बरामद हुआ है। हथियार देख कर लगता है बड़े स्तर के माओवादी मारे गए हैं, इनकी शिनाख्त की जा रही है| विस्तृत ब्यौरा नहीं मिल सका  है|

प्रारम्भिक ख़बरों में विशाखापत्तनम ग्रामीण के एसपी बीवी कृष्ण राव ने बताया था कि  घटना में कम से कम तीन नक्सली मारे गए। मुकाबला अभियान जारी है।” मुठभेड़ विशाखापत्तनम के कोय्यूरु गांव में आज सुबह हुई ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.