जिस दिन हाईकमान का निर्देश होगा कि मुख्यमंत्री पद कोई दूसरा संभालेगा तो वो संभाल लेगा-भूपेश बघेल

त्तीसगढ़ में तीन चौथाई से भी ज़्यादा बहुमत है और वहां गठबंधन की सरकार नहीं है। पार्टी हाईकमान का निर्देश है कि मुझे मुख्यमंत्री पद संभालना है जिस दिन हाईकमान का निर्देश होगा कि मुख्यमंत्री पद कोई दूसरा संभालेगा तो वो संभाल लेगा| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  राजधानी दिल्ली में मीडिया से चर्चा के दौरान  यह बात कही|

0 37
Wp Channel Join Now

deshdigital

नई दिल्ली| छत्तीसगढ़ में तीन चौथाई से भी ज़्यादा बहुमत है और वहां गठबंधन की सरकार नहीं है। पार्टी हाईकमान का निर्देश है कि मुझे मुख्यमंत्री पद संभालना है जिस दिन हाईकमान का निर्देश होगा कि मुख्यमंत्री पद कोई दूसरा संभालेगा तो वो संभाल लेगा| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  राजधानी दिल्ली में मीडिया से चर्चा के दौरान  यह बात कही|

 

बता दें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए शुक्रवार को रायपुर से शिमला रवाना हुए थे।

उधर, सोनिया गांधी के साथ उनकी मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। राजधानी रायपुर में  मुख्यमंत्री बघेल के दिल्ली में रुकने की खबर पहुंचते ही निगम- मंडल में नियुक्ति की सूची जारी होने की चर्चा भी गर्म हो गई है। पिछले महीने प्रदेश के दौरे पर आए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया यहां से निगम-मंडल में नियुक्ति की सूची लेकर गए हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.