मुखबिरी का आरोप, ग्रामीण की नक्सल हत्या

धमतरी जिले के नगरी थाना इलाके के ग्राम चंदन बाहरा में नक्सलियों ने शनिवार देर रात मुखबिरी का आरोप लगते हुए एक युवक की हत्या कर दी| मृतक की पहचान  केशर सोरी (35 वर्ष) के रूप में की गई | घटना के बाद से इलाके में दहशत है |

0 52
Wp Channel Join Now

धमतरी। धमतरी जिले के नगरी थाना इलाके के ग्राम चंदन बाहरा में नक्सलियों ने शनिवार देर रात मुखबिरी का आरोप लगते हुए एक युवक की हत्या कर दी| मृतक की पहचान  केशर सोरी (35 वर्ष) के रूप में की गई | घटना के बाद से इलाके में दहशत है |

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली है|परिजन या ग्रामीणों की तरफ से पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं आई है| एहतियात के तौर पर पुलिस पार्टी मौके के लिए निकल गई है| मैं खुद मौके पर जाने के लिए निकल गया हूं| वहां जाने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा|

बता दें  नक्सली बीते 28 जुलाई से  3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मना रहे है| बीते दिनों बोराई थाना इलाके के ग्राम कारीपानी के पास नक्सली बैनर भी मिला था, जिसमें नक्सलियों ने  शहीदी सप्ताह का जिक्र किया था | जिले में बीते साल भर में  नक्सली  5 ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं |

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.