‘हंगामा 2’ के बाद प्रियदर्शन की थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे मीजान जाफरी

शिल्पा शेट्टी, परेश रावल और मीजान जाफरी स्टारर फिल्म 'हंगामा 2' रिलीज हो चुकी है। हालांकि फिल्म की कॉमेडी लोगों को समझ नहीं आई।

0 39
Wp Channel Join Now

मुंबई ।  शिल्पा शेट्टी, परेश रावल और मीजान जाफरी स्टारर फिल्म ‘हंगामा 2’ रिलीज हो चुकी है। हालांकि फिल्म की कॉमेडी लोगों को समझ नहीं आई।

लेकिन फिल्म के लीड हीरो मीजान के हाथ में प्रियदर्शन की ही एक और फिल्म है जो कि उन्होंने ‘हंगामा 2’ की शूटिंग खत्म होने के बाद साइन की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, मीजान ने प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म साइन की है। इसमें वे लीड रोल में नजर आएंगे, जो कि एक थ्रिलर फिल्म है।

खबरों के मुताबिक, मिजान फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू करेंगे और इसी प्रोजेक्ट के बारे में काफी चर्चा हो रही थी। मीजान ने ये फिल्म तब साइन की थी जब वो ‘हंगामा 2’ की शूटिंग खत्म कर रहे थे।

फिल्म में मीजान के अलावा एक और मेल स्टार रहेगा। सूत्रों के मुताबिक, कास्टिंग अभी पूरी नहीं हुई है। ये एक कॉप थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री फिल्म है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.