बच्चों के लिए कोविड-19 का टीका अगले वर्ष जनवरी-फरवरी तक-अदार पूनावाला

अगले वर्ष जनवरी-फरवरी तक बच्चों के लिए कोविड-19 का टीका तैयार हो जायेगा | यह जानकारी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने दी है

0 50
Wp Channel Join Now

नई दिल्ली| अगले वर्ष जनवरी-फरवरी तक बच्चों के लिए कोविड-19 का टीका तैयार हो जायेगा | यह जानकारी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने दी है |उन्होंने  कल शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी| पूनावाला ने अमित शाह के साथ वैक्सीन क्षमता बढ़ाने पर चर्चा की| बता दें देश में अभी सिर्फ 18 साल के ऊपर वाले लोगों को ही कोरोना टीका लगाया जा रहा है |  बच्चों के लिए वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है|

अमित शाह से मुलाकात करने के बाद अदार पूनावाला ने बताया कि बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन कब तक आएगी? उन्होंने उम्मीद जताई कि संस्थान द्वारा विकसित किए जा रहे कोविड-19 के खिलाफ एक और टीका अक्टूबर में वयस्कों और बच्चों के लिए अगले वर्ष जनवरी-फरवरी तक लॉन्च किया जा सकता है।

इससे पहले पूनावाला ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ भी एक बैठक की थी|  स्वास्थ्य मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला से मुलाकात की और कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति पर एक उपयोगी चर्चा की| मैंने कोविड-19 को कम करने में उनकी भूमिका की सराहना की और वैक्सीन उत्पादन में तेजी लाने में सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया|

Leave A Reply

Your email address will not be published.