आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर किया हमला

जम्मू-कश्मीर के दक्षिण स्थित शोपियां जिले के जैनपोरा करालचेक इलाके में आज सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर अचानक हमला बोल दिया

0 25
Wp Channel Join Now

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के दक्षिण स्थित शोपियां जिले के जैनपोरा करालचेक इलाके में आज सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर अचानक हमला बोल दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के जवान को गोली लगी है।

उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हमले के तुरंत बाद घटनास्थल से फरार हुए आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जैनपोरा के करालचेक इलाके में गश्त लगा रहे सीआरपीएफ के जवानों पर कुछ आतंकियों ने अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी। यह हमला काफी दूरी से किया गया।

इस दौरान एक गोली सीआरपीएफ के जवान को लगी। इससे पहले कि साथी को गोली लगने के तुरंत बाद ही सीआरपीएफ जवानों ने अपनी पोजीशन लेते हुए आतंकवादियों पर जवाबी गोलीबारी शुरू की परंतु आतंकवादी मौका पाते ही वहां से फरार हो गए।

घायल जवान को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है। वहीं दूसरी ओर हमले के कुछ ही मिनटों के बाद एसओजी, सेना और सीआरपीएफ का संयुक्त दल इलाके में पहुंच गया और उन्होंने करालचेक इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.