छत्तीसगढ़: सराफा व्यवसायी से लूट, ओडिशा गंजाम के 4 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर मे सराफा व्यवसायी पर फायरिंग कर लूट करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है | अपराध मे शामिल गिरोह के 4 आरोपी ओडिशा गंजाम  के हैं |

0 79
Wp Channel Join Now

जगदलपुर| छत्तीसगढ़ के जगदलपुर मे सराफा व्यवसायी पर फायरिंग कर लूट करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है | अपराध मे शामिल गिरोह के 4 आरोपी ओडिशा गंजाम  के हैं |

बता दें  बीते 18 जुलाई की रात साढ़े आठ बजे जगदलपुर के वृंदावन कालोनी में सराफा व्यवसायी त्रिलोक चंद सिसादिया पर तीन राउंड गोली दागकर चार बाइक सवार लुटेरों ने आधा किलो सोना समेत करीब 50 हजार रुपये लूट लिया था और फरार हो गए थे।  मामले में तीन थानों की विशेष टीम गठित की गई थी।

पुलिस की टीम गंजाम में तीन दिन तक छापेमारी करती रही और बुधवार को आरोपियों  तक पहुंचने में कामयाब रही। बुधवार शाम इन आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया ।

इनके कब्जे से 470 ग्राम सोना कीमती 23,50,000/- रूपये,1 नग पिस्टल एवं 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है |

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.