कांग्रेस पूरे ओबीसी समाज को गाली दे रही है: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस पूरे ओबीसी समाज को गाली दे रही है, कांग्रेस सोच रही है कि OBC समाज से कोई प्रधानमंत्री कैसे बन गया. कांग्रेस जवाब दे, कि वो छत्तीसगढ़ के साहू समाज को क्यों गाली दे रही है?

0 15

- Advertisement -

दुर्ग।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस पूरे ओबीसी समाज को गाली दे रही है, कांग्रेस सोच रही है कि OBC समाज से कोई प्रधानमंत्री कैसे बन गया. कांग्रेस जवाब दे, कि वो छत्तीसगढ़ के साहू समाज को क्यों गाली दे रही है? वे दुर्ग के रविशंकर स्‍टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा,  मोदी के लिए सबसे बड़ी जाति है गरीब, भाजपा ने सिर्फ गरीबों के लिए ही नीतियां बनाई हैं और गरीबों के लिए ही काम किया है.

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा संकल्‍प पत्र के आगे कांग्रेस का झूठ का पुलिंदा भी है.मोदी ने कहा कि कल ही प्रदेश भाजपा ने अपना संकल्‍प पत्र जारी किया है. छत्‍तीसगढ़ की महिला, युवा और किसानों को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी गई है. भाजपा ट्रैक रिकार्ड है हम जो कहते हैं वो करके रहते हैं. छत्‍तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और मैं गारंटी देता हूं छत्‍तीसगढ़ को भाजपा ही सवांरेगी.

मोदी ने कहा छत्‍तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपको लूट करने कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इन्‍होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है.   लूट के इसी पैसे से कांग्रेस के नेता अपने घर भर रहे हैं. मीडिया में आ रहा है कि इस पैसे के तारे छत्‍तीसगढ़ के उन तक जा रहे हैं. यहां की कांग्रेस पार्टी ने यहां की सरकार ने यहां के मुख्‍यमंत्री ने छत्‍तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिए कि दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्‍या संबंध हैं. आखिर क्‍यों ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्‍यमंत्री बौखला गए हैं. नेता दबी जुबान में हमें धमकी दे रहे हैं. ये धमकियां किसको दे रहे हो. ये किसको डरा रहे हो. ये जनता है सब कुछ जानती है। मोदी को तो ये कांग्रेसी दिनरात गाली देते हैं. हर दिन मैं दो ढाई किलो गाली खाता हूं. अब यहां के मुख्‍यमंत्री देश की जांच एजेंसी और सुरक्षा बलों को गाली देने लगे हैं.

भाजपा संकल्‍प पत्र के आगे कांग्रेस का झूठ का पुलिंदा भी है.  कांग्रेस की प्राथमिकता क्‍या है? उसकी प्राथमिकता है भ्रष्‍टाचार से अपनी तिजोरी भरना. चेहेतों को नौकरी बांटना। आप के बच्‍चों को नौकरी से बाहर करना. पीएससी घोटला में कांग्रेस ने यही तो किया। कांग्रेस आप के बच्‍चों को बाहर कर दिया और अपने बच्‍चों को भर्ती किया. आप यहां सरकारी दफ्तारों में जाते हैं तो लोग क्‍या कहते हैं, जब सरकारी दफ्तार से निकलता है 30 टका कक्‍का, आपका काम पक्‍का. कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टके का काम पक्‍का है. इसलिए 30 टका सरकार से छत्‍तीसगढ़ छूटकारा चाहता है. इसलिए छत्‍तीसगढ़ कह रहा है अउ नई सहिबो बदल के रहिबो.

Leave A Reply

Your email address will not be published.