विधानसभा :बृहस्पत सिंह मामले पर हंगामा ,सदन स्थगित

छत्तीसगढ़ विधानसभा में  मानसून सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा बरपा । विपक्ष भाजपा ने कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह पर हुए हमले  पर विधानसभा समिति से मामले की जांच कराने की मांग की। सदन में हंगामें  की वजह से पहले सदन 5 मिनट फिर 3 बजे तक स्थगित कर दिया था। 3 बजे कार्रवाई शुरू होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, मैंने आपकी बात सुन ली है। अब इस विषय पर कल सरकार का पक्ष लूंगा। मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को इस पर बयान देने के लिए कहा है।

0 48

- Advertisement -

deshdigital

रायपुर| छत्तीसगढ़ विधानसभा में  मानसून सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा बरपा । विपक्ष भाजपा ने कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह पर हुए हमले  पर विधानसभा समिति से मामले की जांच कराने की मांग की। सदन में हंगामें  की वजह से पहले सदन 5 मिनट फिर 3 बजे तक स्थगित कर दिया था। 3 बजे कार्रवाई शुरू होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, मैंने आपकी बात सुन ली है। अब इस विषय पर कल सरकार का पक्ष लूंगा। मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को इस पर बयान देने के लिए कहा है।

- Advertisement -

सत्र के शुरुवात में  पिछले सत्र से इस सत्र के बीच दिवंगत सांसदों-विधायकों को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई थी। दोबारा कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बृहस्पत सिंह का मामला उठा दिया। विपक्ष का उनका कहना था, कांग्रेस विधायक ने अपनी सरकार के एक मंत्री से जान का खतरा बताया है। यह आरोप शर्मनाक है। जब यहां विधायक ही सुरक्षित नहीं, तो जनता की रक्षा कौन करेगा।

विपक्ष के हंगामें के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार की ओर से बयान दिया। उन्होंने कहा, सभी विधायकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। विपक्ष के आक्रामक रुख की वजह से वे अपनी पूरी बात नहीं कह पाए। हंगामा जारी रहा। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.