छत्तीसगढ़: डीएम अवस्थी हटाये गये ,अशोक जुनेजा नये डीजीपी
छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी को पद से हटाकर पुलिस अकादमी भेजा है। उनकी जगह नक्सल ऑपरेशन के प्रभारी एडीजी अशोक जुनेजा को नया डीजीपी बनाया गया है।
रायपुर | छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी को पद से हटाकर पुलिस अकादमी भेजा है। उनकी जगह नक्सल ऑपरेशन के प्रभारी एडीजी अशोक जुनेजा को नया डीजीपी बनाया गया है। शासन के आदेश में अभी जुनेजा को उनके वर्तमान नक्सल प्रभार के साथ साथ डीजीपी का चालू कार्यभार दिया गया है।
डीएम अवस्थी को पुलिस अकादमी भेजने के साथ ही उस पद को पुलिस महानिदेशक के स्तर का घोषित किया गया है।
बताया जाता है कि यह फैसला गुरुवार को मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चिटफंड के पीड़ितों के पैसा वापसी और एजेंटों के खिलाफ केस वापस लेना, राजनीतिक प्रकरणों की वापसी, निर्दोष आदिवासियों के खिलाफ दर्ज नक्सली मामलों की वापसी, पुलिस बल को साप्ताहिक अवकाश, ये कुछ ऐसे मुद्दे थे जिन पर वह काम नहीं कर पाए। इस वजह से डीएम अवस्थी को डीजीपी के पद से हटाया गया है।
बता दें भूपेश बघेल सरकार ने शपथ लेने के दो दिन बाद डीएम अवस्थी को डीजीपी बनाया था।