अब पीएम मोदी को दी धमकी नक्सलियों ने

0 46

- Advertisement -

बस्तर | बीजापुर हमले के बाद अब नक्सलियों ने पीएम मोदी को धमकी दे दी है| सोमवार को नक्सल संगठन दक्षिण सब जोनल भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की ओर से एक पर्चा जारी किया गया है|   नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया   है|

|नक्सलियों ने ऐसा तब किया जब केन्द्रीय गृहमंत्री सोमवार को नक्सल हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने संभाग मुख्यालय जगदलपुर पहुँचे थे|

श्री शाह सुरक्षा बलों के आला अफसरों की बैठक ली और नक्सलवाद के खिलाफ आगामी रणनीति पर चर्चा थी| ऐसा कहा जा सकता है कि हमले के बाद नक्सलियों के हौसले बढ़े हुए हैं और एक सीधे गृहमंत्री को चुनौती देने की कोशिश नक्सलियों ने की है|

सोमवार को नक्सल संगठन दक्षिण सब जोनल भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की ओर से एक पर्चा जारी किया गया है|

पर्चे में ऑपरेशन प्रहार का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को फासीवादी करार देते ऐसे ताकतों को समुद्र में फेंकने की बात नक्सलियों ने अपने पत्र में कही है|

- Advertisement -

पीएम मोदी के अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार,आईजी सुंदरराज पी के नाम का भी उल्लेख किया गया है|

किसान आंदोलन का समर्थन करते पर्चे में लिखा है कि 300 किसानों के बलिदान व चार महीने बाद भी इस आंदोलन को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है|

किसानों के अधिकार को लाठी, डंडे के जोर पर नहीं दबाने की बात लिखी गई है|

नक्सलियों के इस पर्चे में आरोप लगाया गया है कि फर्जी मुठभेड़ व फर्जी प्रकरण बनाकर अंदरुनी क्षेत्रों के ग्रामीणों पर अत्याचार किया जा रहा है| इसे बंद किया जाना चाहिए|

नक्सलियों ने जारी पर्चे में कहा गया है कि भारत सरकार के संरक्षण में सुरक्षा बल ऑपरेशन प्रहार के नाम से क्रांतिकारियों के आंदोलन को दबा रही है, जबकि दण्डकारण्य की जनता इन हमलों के विरोध में जनसंघर्ष कर रही है|

जनआंदोलन के समर्थन में 25 अप्रैल तक क्रांतिकारी विचारधाराओं का प्रचार व 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान नक्सलियों ने किया गया है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.