शादी की दावत खाकर एक गाँव के 69 ग्रामीण कोरोना संक्रमित

बिलासपुर संभाग के मरवाही जिले के एक गाँव में शादी की दावत उड़ाने वाले 69 लोग कोरोना संक्रमित हो गये|  प्रशासन की इजाजत बिना शादी करने वाले पिता के खिलाफ  प्राथमिकी दर्ज की गई है| गाँव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है

0 255

- Advertisement -

 

 बिलासपुर|  बिलासपुर संभाग के मरवाही जिले के एक गाँव में शादी की दावत उड़ाने वाले 69 लोग कोरोना संक्रमित हो गये|  प्रशासन की इजाजत बिना शादी करने वाले पिता के खिलाफ  प्राथमिकी दर्ज की गई है| गाँव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है

बताया गया कि  गौरेला- मरवाही जिले के अंजनि गांव में गत 30 अप्रैल को रोहणी प्रसाद उपाध्याय नामक ग्रामीण की बेटी की शादी थी। उसने इसकी अनुमति भी प्रशासन से नहीं ली गई। शादी के दावत में करीब 70 लोग जुटे थे। इसमें 25 व्यक्ति बिलासपुर से और अंजनि गांव से करीब 40 लोग शामिल हुए थे।

प्रशासन की ओर से तहसीलदार द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि जानकारी मिलने पर इसके बाद 4 से 8 मई तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में चेकअप कैंप लगाया गया था।

- Advertisement -

स्वास्थ्य विभाग की जांच में गांव के 69 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसमें रोहणी प्रसाद उपाध्याय के घर में भी पांच लोग शामिल हैं। इनमें से कुछ लोगों को कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य लोग होम आइसोलेशन में हैं।

इधर इतनी संख्या में मामला सामने आने के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

वही तगौरेला थाने में रोहणी प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इसी तरह का एक मामला सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में भी आया था| सूरजपुर जिले के भैयाथान तहसील क्षेत्र के गांव गंगोटी में शादी की दावत में करीब 60 लोग बुलाये गए थे| प्रशासन की टीम पहुंची तो दावत चल रही थी| रमेश सिंह नामक ग्रामीण पर भी  प्राथमिकी दर्ज की गई|

Leave A Reply

Your email address will not be published.