बेशकीमती लकड़ी से भरा एक कंटेनर जब्त,14 घंटे बाद भी मामले का खुलासा नहीं

महासमुन्द जिले की सरायपाली पुलिस ने नेशनल हाईवे 53 पर बेशकीमती लकड़ी से भरा एक कंटेनर जब्त किया है | घटना के 14 घंटे बाद भी मामले का खुलासा नहीं होने से  कार्रवाई  पर सवाल उठने लगे हैं |

0 179
Wp Channel Join Now

महासमुन्द| महासमुन्द जिले की सरायपाली पुलिस ने नेशनल हाईवे 53 पर बेशकीमती लकड़ी से भरा एक कंटेनर जब्त किया है | घटना के 14 घंटे बाद भी मामले का खुलासा नहीं होने से  कार्रवाई  पर सवाल उठने लगे हैं |

मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 53 पर एक कंटेनर वाहन में लकड़ी परिवहन का किए जाने का सामने आया है| कंटेनर  को सरायपाली थाना में खडा कर दिया गया है|

बताया जाता है कि पुलिस द्वारा जब्त  किए गए वाहन में बेशकीमती लकड़ी का परिवहन ओडिशा से छत्तीसगढ़ किया जा रहा था |  सूचना मिलने पर सायबर सेल टीम द्वारा वाहन की जांच कर लकड़ी परिवहन करते पाए जाने पर सरायपाली थाना में वाहन को लाकर खड़ा कर दिया गया है|

बता दें कि इस वाहन में कितनी मात्रा में लकड़ी का परिवहन क्या जा रहा था और कितने आरोपियों कार्रवाई की गई, लकड़ी  कहाँ से कहाँ  परिवहन किया जा रहा था,इसका खुलासा पुलिस द्वारा भी नहीं किया गया है | और  न ही लकड़ी परिवहन के इस बड़े मामले मैं अभी तक वन विभाग को कार्रवाई के लिए मामला सौंपा गया है। लिहाजा वाहन जब्त  किए जाने के 14 घंटे बाद की की गई कार्रवाई का खुलासा नहीं होने से कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।

deshdigital  के लिए किशोर कर की रिपोर्ट-

Leave A Reply

Your email address will not be published.