जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही, तीन सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्थानीय प‍ुलिस ने जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सट्टा पट्टी लिखते तीन सटोरियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नकद राशि एवम सट्टा पट्टी जप्त की गई है। पुलिस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार...

0 231
Wp Channel Join Now

पिथौरा। स्थानीय प‍ुलिस ने जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सट्टा पट्टी लिखते तीन सटोरियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नकद राशि एवम सट्टा पट्टी जप्त की गई है। पुलिस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार सट्टा खेलने और खिलाने की मुखबीर से सूचना मिलने पर शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी पिथौरा द्वारा पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह(भा. पु.से.)एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव से निर्देश के बाद अनुविभागीय अधिकारी प्रेम साहु के पर्यवेक्षण में विभिन्न जगहों पर आज बुधवार को कार्रवाई की गई।

इसमें सटोरिया नारद साहु पिता शिवराखन उम्र -38 वर्ष निवासी ग्राम टेका के पास से सट्टापट्टी 5700 सौ रुपए की एवं नगद 1700 रुपए,मुकेश श्रीवास पिता दशरथ उम्र 42 वर्ष निवासी रावणभाठा पिथौरा के पास से ₹ 725 रू का सट्टा पट्टी एवं नगद 1300 रू,गुलाब नामदेव पिता रामकुमार 35 वर्ष निवासी पिथौरा के पास से 1200 रू का सट्टा पट्टी नगद ₹800 जप्त किया गया।

आरोपियों का यह कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पाए जाने से पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं प्रृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। इस कार्रवाई में शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी, सहायक उपनिरीक्षक सिकंदर भाई .सहायक उपनिरीक्षक कौशल साहू. प्रधान आरक्षक दयाशंकर भाई .मुकेश साहू आरक्षक शैलेश ठाकुर. उमेश साहू .ठाकुर राम पटेल एवं अन्य थाना पिथौरा के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।

ओवरब्रिज के आसपास असामाजिक तत्वों पर कार्यवारी का इंतजारः पिथौरा पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ शानदार अभियान चला कर तीन सटोरियों पर कार्यवाही करने में सफल हुई है।परन्तु कर्मचारी कॉलोनी के आसपास अंजली ओवरब्रिज के समीप प्रतिदिन शाम को असामाजिक तत्वों एवम शराबियों के जमावड़ा को पुलिस रोक नही पा रही है।ज्ञात ही कि इस मार्ग पर ही नगर की अनेक महिलाएं पैदल भृमण करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.