ग्राम सचिव की नक्सल हत्या, प्रेशर बम से ग्रामीण की मौत 

0 40

- Advertisement -

जगदलपुर| छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सली प्रभावित दंतेवाड़ा और नारायणपुर में नक्सलियों ने अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हत्या कर दी जिसमें एक ग्राम सचिव   भी शामिल है|

नारायणपुर के अतिरिक्त पुलिस निरिक्षक निरज चंद्राकर ने बताया  अबूझमाड़ क्षेत्र के ओरछा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पोचावाडा के सचिव हरक चौधरी  की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी|

उन्होने बताया कि हरक चौधरी पंचायत संबंधी कार्य के सिलसिले में ग्राम पंचायत पोचावाड़ा के आश्रित ग्राम रोहताड़ गए हुए थे|

वहां से वापसी के दौरान घात लगाए नक्सलियों ने रास्ते में उन्हें रोका और कुछ दूर ले जाकर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी|

- Advertisement -

सचिव की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने शव को रोहताड़ पुलिया के पास फेंक दिया, शव के पास पर्चे व पाम्पलेट डाले गए हैं, जिसमें नक्सलियों ने पंचायत सचिव की हत्या करने की बात लिखी है|

उधर दंतेवाड़ा जिले में आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है|

दंतेवाडा पुलिस अधिक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सलियों द्वारा लगाये  गए बारूदी सुरंग के चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई|

उन्होने बताया कि कटेकल्याण के थाना के अंतर्गत ग्राम तेलम के हिड़मा माण्डवी स्कूल पारा से लगा हुआ टेकरी में गया था जहां नक्सलियों द्वारा लगाये गए बारूदी सुरंग की चपेट में आने से हुये विस्फोट से घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई| पुलिस बल घटना स्थल पर रवाना हो गई है|

बता दें एक दिन पहले नक्सलियों ने सुकमा जिले में सड़क निर्माण में लगी एक निजी कंपनी की एक टिप्पाऱ और एक डोजर को आग के हवाले कर दिया था|  वही कंपनी के एक कर्मचारी की हत्या कर दी थी|

Leave A Reply

Your email address will not be published.