नक्सल नेता ने लगाया फर्जी मुठभेड़ का आरोप  

0 35

- Advertisement -

जगदलपुर| नक्सल नेता साईनाथ ने दंतेवाड़ा पुलिस पर वेट्टी हूंगा का फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया है|  साईनाथ का कहना है कि वेट्टी हूंगा राशन लेने सोसाइटी गया था, उसके पास कोई हथियार नहीं था|

नक्सल नेता, दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ ने प्रेसनोट जारी कर  दंतेवाड़ा पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया है। जारी प्रेसनोट में वेट्टी हूंगा को आम ग्रामीण बताया गया है।

नक्सल नेता साईनाथ ने  DRG  जवानों पर हत्या का आरोप लगाया है । साईनाथ का कहना है कि वेट्टी हूंगा सोसाइटी से लेने गया था राशन, उसके पास  कोई हथियार नहीं था।

नक्सल नेता साईनाथ का आरोप है कि विगत 4 माह में बस्तर संभाग में फर्जी मुठभेड़ में 6 बेकसूर ग्रामीणों की हत्या DRG  कर चुकी है|

- Advertisement -

20 मार्च को भी DRG  हड्मा मांडवी और और सोढ़ी को उसके घर से परिवार वालों के सामने से ले जाकर जंगल में फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर दी गई|

बता दें दंतेवाडा पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में एक लाख के इनामी वेट्टी हुगा  मारा गया था|

दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया था कि गादम और जंगमपाल के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद DRG की एक टीम को मौके पर के लिए रवाना किया गया था| मौके पर पहुंचने के बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी करना शुरू किया|

इसी दौरान नक्सलियों की नजर अचानक जवानों पर पड़ गई और फायरिंग शुरू कर दी| हमला होते ही  जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की|

Leave A Reply

Your email address will not be published.