मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली , भागते 3 विस्फोट

0 47

- Advertisement -

दंतेवाड़ा|  बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के बारसूर जंगल में आज मुठभेड़ के बाद कमजोर पड़े नक्सलियों ने भागते-भागते एक के एक 3 विस्फोट किये| मौके से विस्फोटक समेत कई सामान बरामद किये गये हैं| किसी जवान के हताहत होने की सूचना नहीं है| दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही थाना इलाके के  पल्ली बारसूर  जंगल में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी।

इसके बाद सीएएफ, एसटीएफ, सीआरपीएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था।  टीम जब सुबह पघोटिया के जंगल में दाखिल हुई तो  तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से कमजोर पड़ते नक्सली    भाग निकले।

भागते-भागते एक के एक 3 विस्फोट किये| घने जंगल और पहाड़ी का फायदा उठाते भाग निकले|

- Advertisement -

सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने घटना स्थल की सर्चिंग में विस्फोटक 3 नग आईईडी, पिठ्ठू, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया|

बरामद विस्फोटक को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया ।

बता दें पिछले कुछ दिनों में नक्सलियों ने 2 बड़ी वारदात की  हैं। 23 मार्च को नारायणपुर में विस्फोट कर डीआरजी जवानों से भरी बस को उड़ा दिया था। इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 14 घायल हुए थे।

वहीँ कोंडागांव के केशकाल में  सड़क निर्माण में लगे 22 गाड़ियों को आग लगा दी।

अप्रैल और मई महीने में नक्सली(टीसीओसी TCOC)टेक्निकल काउंटर ऑफ ऑफेंसिव कैपेन चलाते है| इस दौरान छुप कर वार करना,जवानों को नुकसान पहुँचने के लिये विस्फोट करना,केम्पों में हमले जैसी वारदात करते हैं| पहले यह 2 माह अप्रैल – मई चलाई जाती थी मगर अब इसे बढ़ा कर 8 माह कर दिया गया है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.