छत्तीसगढ़ : नक्सल मुठभेड़ में CRPF असिस्टेंट कमांडेंट शहीद
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में आज नक्सल मुठभेड़ में CRPF 168 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गए जबकि एक जवान जख्मी है | जिला मुख्यालय ने अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजा गया है |
बीजापुर | छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में आज नक्सल मुठभेड़ में CRPF 168 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गए जबकि एक जवान जख्मी है | जिला मुख्यालय ने अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजा गया है |
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के , उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगल में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मुखबिर से जवानों को मिली थी।
आज शनिवार सुबह CRPF के जवानों को सर्चिंग के लिए इसी जंगल में रवाना किया गया था। यहां घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों को देख फायरिंग शुरू कर दी।
जवानों ने मोर्चा संभाला और मुहतोड़ जवाब दिया | करीब आधे घंटे तक गोलीबारी चलती रही | इस मुठभेड़ में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गए। वहीं गोली लगने से एक जवान भी घायल है। फिलहाल अंदरुनी इलाका होने की वजह से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। बताया जा रहा है कि जवान अब भी मौके पर मौजूद हैं। जिला मुख्यालय ने अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजा गया है |
बताया गया कि शहीद CRPF असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की झारखंड के निवासी हैं| विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा किजा रही है |