मासूम बच्चों ने माँ की मरी देह के साथ घंटों बिताये
माँ के जागने की उम्मीद में इन मासूम बच्चों ने माँ की मरी देह के साथ घंटों बिताये, उन्हें मालूम नहीं था कि उसकी मौत हो चुकी है| अपने कोरोना संक्रमित पति की मौत की खबर सुनकर| पड़ोसियों को जाकर बताया कि माँ नहीं उठ रही है| किसी की सूचना पर घंटों बाद पहुंचे डाक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित किया।
जगदलपुर| माँ के जागने की उम्मीद में इन मासूम बच्चों ने माँ की मरी देह के साथ घंटों बिताये, उन्हें मालूम नहीं था कि उसकी मौत हो चुकी है| अपने कोरोना संक्रमित पति की मौत की खबर सुनकर|
मासूम बच्चों ने पड़ोसियों को जाकर बताया कि माँ नहीं उठ रही है| किसी की सूचना पर घंटों बाद पहुंचे डाक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित किया।
इन मासूम बच्चों कोई हाथ लगाने को तैयार नहीं था क्योकि ये कोविड पॉजिटिव वाले घर में थे |
शिक्षक पति-पत्नी बस्तर के कोड़ेनार इलाके में पदस्थ थे| पति के कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था| तब पत्नी की जाँच रिपोर्ट निगेटिव आया था|
बताया जाता है कि उन्हें कहा गया था कि इलाज के लिए पति के साथ हॉस्पिटल में भर्ती हो जाए लेकिन उन्होंने अपने दो मासूम बच्चों के लिए हॉस्पिटल जाने से इंकार कर दिया और होम आइसोलशेन में ही ट्रीटमेंट लेने की बात कही थी।
शिक्षक पति-पत्नी के शव का सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मौत की जानकारी मिलते ही रविवार की देर रात ही रिश्तेदार पहुंच गए थे |
सोमवार को पूरे रीति-रिवाज के साथ सुरक्षा के बीच इनके शवों का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।
सोशल मिडिया पर इन दोनों बच्चों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं|
धरती पर भगवान के साथ साथ इंसान का कहर भी जारी है। भगवान ने माँ बाप छीन लिया और इंसान की लापरवाही ने लोगों को दूर कर दिया। पड़ोसी डरे रहे कि बच्चे संक्रमित न हों और स्वास्थ्य अमला घंटों देरी से पहुंचा तो बच्चे अकेले बेबस खड़े रहे इंतजार में :@ranutiwari_17 pic.twitter.com/e7nTBJOTbN
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) May 10, 2021