चोर का हाथ फंस गया मंदिर की दान पेटी में 

0 48

- Advertisement -

 

कोरबा| चोर ,चोरी  और पुलिस के कई किस्से सामने आते रहे हैं| हाल ही में एक चोर को हाथ आया रकम देख हार्ट अटैक आ गया था| पकडे जाने के डर से दुका न में घुसे चोरे ने वहीँ फांसी लगा ली| एक इसी तरह का मामला कोरबा में सामने आया जब शनि मंदिर में दान पेटी से रकम निकालते चोर का हाथ पूरी रात फंसा रहा और सुबह पकड़ा गया|

बताया गया कि कोरबा पावर हाउस रोड के हनुमान शनि मंदिर में रविवार रात दो चोर घुसे| एक चोर ने दान पेटी से  रकम निकलने की कोशिश की लेकिन हाथ इस तरह फंसा कि सारी रात उसे निकालने की जद्दोजहद में गुजरी| इस दौरान साथी भी उसका साथ देता रहा|

जब आल सुबह मंदिर का पुजारी पहुंचा तो यह माजरा देख हैरत में पड़ गया| उसने आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सुचना दी गई|

लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती चोर का हाथ निकल चुका था| भीड़ ने दोनों को घेर रखा था|

- Advertisement -

पुलिस ने बताया कि इन दोनों युवको पर चोरी के कई मामले दर्ज हैं| बालको नेहरु नगर निवासी इन दोनों के नाम अजय और सुमित हैं|

शनि देवता द्वारा तत्काल सजा दिये जाने से लेकर दोनों की दोस्ती को लेकर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया| पकड़ा जाना तय जानकर भी सुमित ने अपने साथी का साथ नहीं छोड़ा|

बता दें उत्तर प्रदेश में एक चोर को जब चोरी में उम्मीद से ज्यादा पैसा मिल गया तो उसे खुशी के मारे हार्ट अटैक आ गया । इसके चलते लूटे गए पैसे की ज्यादातर रकम बाद में उसके इलाज में ही खर्च हो गई।

यह मामला तब सामने आया जब चोरी के सिलसिले में 2 चोरों में से एक को गिरफ्तार किया गया और उसने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने सारी बात बताई।

बस्तर में पुलिस के हाथों पकड लिए जाने के डर से चोर ने दुकान में ही फांसी लगा ली थी|

Leave A Reply

Your email address will not be published.