शिक्षिका द्वारा यौन शोषण, छात्र ने लगा ली फांसी

0 76

- Advertisement -

बिलासपुर| शिक्षिका उसका यौन शोषण करती थी| छात्र उससे एक तरफा प्यार करने लगा था|   शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है|

तोरवा थाना इलाके में 16 बरस के स्कूली छात्र ओम प्रखर श्रीवास्तव की कैमरे के सामने ख़ुदकुशी के कारणों का पता लगाते हुए उसके स्कूल की एक शिक्षिका को गिरफ्तार किया है| दरअसल यह शिक्षिका शारीरिक संबंध बना उसका यौन शोषण करती थी| पुलिस ने  सुसाइड नोट को  डिकोड किया और पूरा मामला सामने आया|

 बिलासपुर के सरकंडा इलाके के एक निजी स्कूल में यह छात्र पढता था जहाँ उसकी एक शिक्षिका ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर उससे शारीरिक संबंध बनाये|

शिक्षिका उसे अश्लील चैट भेजती थी और यौन शोषण करती थी।  छात्र उससे एक तरफा प्यार करने लगा था |

लेकिन इस बीच शिक्षिका का स्कूल के ही किसी स्टाफ से अफेयर शुरू हो गया। इसकी जानकारी छात्र को लगी तो वह परेशान हो गया।

छात्र ने कई बार शिक्षिका से कॉन्टैक्ट  की कोशिश की,  लेकिन अपने नए अफेयर के बाद से उक्त शिक्षिका ने उसका मोबाईल नंबर ब्लॉक कर दिया|

इस बात का जिक्र छात्र ने सुसाइड नोट में भी किया है। उसने नोट लिखने के बाद सुसाइड का वीडियो भी बनाया, जिसे अपने दोस्तों को भेजा।

- Advertisement -

छात्र को टेक्नोलॉजी की अच्छी समझ थी। शिक्षिका पर नजर रखने के लिए छात्र ने उसके मोबाइल, वॉट्सऐप और सोशल मीडिया एकाउंट हैक कर लिए थे। बताया जा रहा है कि शिक्षिका  को जब इसका पता लगा तो वह छात्र के घर 18 मार्च को गई थी।

 

शिक्षिका के घर से निकलने के आधे घंटे बाद छात्र ने सुसाइड कर लिया। उसके घरवालों और पुलिस को अगले दिन यानी 19 मार्च को इसका पता चला।

उसने सुसाइड नोट को कोड में लिखा था। इसे डिकोड करने में पुलिस को दो दिन से ज्यादा लग गए।

बहरहाल पुलिस ने सुसाइड वीडियो को जब्त कर लिया है और इसे सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी है।

बता दें  देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड इलाके में 16 साल का ओम प्रखर श्रीवास्तव अपनी माँ के साथ रहता था| पति से अनबन के कारण दोनों माँ बेटा एक साथ रह रहे थे| उसकी मां एक स्कूल का संचालन करती है।

गुरुवार की शाम मंदिर से जब उसकी माँ  लौटी तो ओम प्रखर फंदे पर लटका मिला| आसपास के लोगों ने उसे उतारकर तुरंत अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फांसी लगाने से पहले ओम प्रखर ने डिजिटल कैमरे को ऑन कर दिया था|

फांसी लगाने से पहले अपने किसी दोस्त को सुसाइड नोट भेजा यानि उसने पहले से ही इसकी योजना बना ली थी। सुसाइड नोट में प्रेम प्रसंग का जिक्र था|

Leave A Reply

Your email address will not be published.