बाराती कार पलटी, 3 की मौत, 3 गंभीर

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक बाराती कार के पलटने से 3 की मौके पर मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से जख्मी हो गये । कार  सवार सभी बाराती नशे में थे।

0 106
Wp Channel Join Now

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक बाराती कार के पलटने से 3 की मौके पर मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से जख्मी हो गये । कार  सवार सभी बाराती नशे में थे।

मुलमुला पुलिस के मुताबिक  मस्तुरी थाना इलाके के पचपेड़ी से बारात आज रविवार सुबह  झूलनपकरिया गांव आई थी। दोपहर को कुछ बाराती दूल्हे की कार  लेकर घूमने निकले थे | इसी दौरान  पकरिया के जंगल के पास उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई |

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ़्तार कार बेकाबू होकर कई बार  पलटी| हादसे में 3 बारातियों ने मौके पर दम तोड़ दिया | आस-पास के लोगों की मदद से जख्मी बारातियों को  अस्पताल में भर्ती कराया गया ।  बताया गया कार  सवार सभी बाराती नशे   में थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.