छत्तीसगढ़: चरित्र पर शक, पत्नी के टुकड़े-टुकड़े कर पानी टंकी में छिपा दी लाश

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चरित्र पर शक के कारण पति ने पत्नी के टुकड़े टुकड़े कर दिये और लाश को पानी टंकी में छिपा दिया. दो महीने पहले हुई इस घटना का राज तब खुला जब पुलिस नकली नोट के कारोबार के सिलसिले में उसके घर छापा मारने गई थी.

0 47
Wp Channel Join Now

बिलासपुर| छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चरित्र पर शक के कारण पति ने पत्नी के टुकड़े टुकड़े कर दिये और लाश को पानी टंकी में छिपा दिया. दो महीने पहले हुई इस घटना का राज तब खुला जब पुलिस नकली नोट के कारोबार के सिलसिले में उसके घर छापा मारने गई थी.

पुलिस के मुताबिक जानकारी मिली कि उसलापुर रेलवे स्टेशन के पीछे रहने वाला पवन सिंह ठाकुर नकली नोटों का अवैध कारोबार करता है. पुलिस की एक टीम ने उसे उसलापुर ओवरब्रिज के पास नकली नोट के साथ पकड़ा था. फिर जब उसके घर में दबिश दी तब घर से बदबू आ रही थी. इस दौरान नकली नोट, नोट छापने वाली मशीन बरामद की गई. जब पानी टंकी कि तरफ से आरही बदबू की जाँच की गई तो टंकी में 6 टुकड़ों में कटी महिला की लाश मिली.

आरोपी पवन सिंह ने बताया कि लाश उसकी पत्नी सती साहू की है. उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक हो गया था,   जिसके चलते उसने पिछले 5 जनवरी को पत्नी की हत्या कर दी थी.

आरोपी के मुताबिक,  वह पत्नी और दो बच्चों के साथ यहां एनटीपी कर्मी निर्दोष एक्का के मकान में किराये पर रहता था  और सीसीटीवी कैमरा ऑपरेटिंग और रिपेयरिंग का काम करता है. पत्नी सती साहू की हत्या करने से पहले दोनों बच्चों को  अपने गाँव पड़रिया अपने माता-पिता के पास छोड़ आया था.

उसकी पत्नी सती साहू मुंगेली के दाऊपारा की निवासी थी. 10 साल पहले दोनों ने लव मैरिज किया था. और उसके बाद से दोनों उसलापुर में किराये के मकान में रह रहे थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.