छत्तीसगढ़:  नशे में जहरीला करैत सांप खा गये, अब अस्पताल में

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग के कोरबा में 2 शराबियों ने नशे में जहरीले करैत सांप को ही  खा  लिया| दोनों की हालत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

0 953
Wp Channel Join Now

कोरबा| छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग के कोरबा में 2 शराबियों ने नशे में जहरीले करैत सांप को ही  खा  लिया| दोनों की हालत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

मिली जानकारी के मुताबिक  कोरबा के कोतवाली थाना इलाके के  वार्ड क्रमांक 4 देवांगन पारा के इंदिरा नगर मोहल्ले में   सुंदर आनन्द नामक व्यक्ति के घर पर  करैत सांप निकला था। जिसे मारकर जला देने के बाद गली में फेंक दिया गया था |

शराब के नशे में चूर इस मोहल्ले के राजू जांगड़े और हितेंद्र आनंद नामक दो युवक जब इस ओर से गुजरे तो बस इस जले करैत को ही खा लिया | बताया गया की एक ने सांप का सिर ख्य तो एक ने उसका पूंछ |

इसके कुछ देर बाद जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो  परिजनों ने उन्हें  अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल में भर्ती हितेंद्र आनंद का कहना था कि बस्ती में सांप निकलने और काटने की घटना बढह रही थी लोग परेशान रहते थे लिहाजा उन्होंने संपा को ही खाने का फैसला किया ताकि दूसरों को नुकसान न पहुंचा सके |

बहरहाल पुलिस ने परिजनों के बयाँ भी लिए और घटना स्थल से सांप के कुछ अवशेष और जली लकड़ी जब्त की |

बता दें  सांप के सम्बन्ध में अजीबोगरीब घटनाएँ सामने आती रहती हैं | हाल ही में ओडिशा में एक ग्रामीण ने जहरीले सांप के कटे जाने के बाद, सांप को पकड कई जगह चबा गया और उसका खून पी गया | उसने अस्पताल जाने की समझाइश भी नहीं मानी और अपने गुरु के पास जाने की बात कही|

छत्तीसगढ़ में भी बारिश में सांप काटने की घटनाएँ होती है और ग्रामीण अक्सर झड-फूंक के चक्कर में  पड़ते हैं ,अस्पताल जाते बहुत देर हो चुकी रहती है और जान गंवानी पड़ती है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.