कुत्ता बना हादसे का सबब ,तेज रफ़्तार कार ने 9 को मारी ठोकर ,पलटी ,1 मौत

बिलासपुर लिंक रोड  पर   आज  रविवार पूर्वान्ह  तेज रफ़्तार कार ने 9 मजदूरों को चपेट में लेते पलट गई | हादसे में 1 महिला की मौके पर मौत हो गई | कार एक नाबालिक चला रहा था और 3 साथी भी सवार थे | पुलिस ने नाबलिग  के पिता को हिरासत में ले लिया है | हादसे का कारण कुत्ते के स्टेयरिंग पर चढ़ जाना बताया जा रहा है |

- Advertisement -

बिलासपुर। कार में अपने कुत्ते को लापरवाही पूर्वक ले जाना और नाबालिग के हाथो कार देने कितना खतरनाक होता है इसका एक नमूना बिलासपुर में सामने आया | तेज रफ़्तार कार में सवार कुत्ता   स्टेयरिंग पर चढ़ गया नतीजन कार  9 मजदूरों को चपेट में लेते पलट गई |

बिलासपुर लिंक रोड  पर  आज  रविवार पूर्वान्ह  तेज रफ़्तार कार ने 9 मजदूरों को चपेट में लेते पलट गई | हादसे में 1 महिला की मौके पर मौत हो गई | कार एक नाबालिक चला रहा था और 3 साथी भी सवार थे | पुलिस ने नाबलिग  के पिता को हिरासत में ले लिया है | हादसे का कारण कुत्ते के स्टेयरिंग पर चढ़ जाना बताया जा रहा है |

मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर लगभग 11:30 बजे तेज रफ्तार कार तारबाहर थाना इलाके के लिंक रोड  से गुजरा रही थी | लिंक रोड पर  एक निजी कॉन्प्लेक्स के निर्माण में  प्रतिदिन की तरह  मजदूर काम कर रहे थे |

इसी दौरान यह तेज रफ्तार कार काम कर रहे मजदूरों को ठोकर मारते जा पलटी | इस हादसे में ठोकर से एक महिला मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि बाकी घायलों को सिम्स में इलाज कराया जा रहा है |

- Advertisement -

बताया गया कि कार  एसईसीएल कर्मी राजेश हेनरी का नाबालिग बेटा चला रहा था| कार में उसके 3 दोस्त और उसका कुत्ता भी सवार था | इस दौरान लिंक रोड पर  कुत्ता अचानक   स्टेयरिंग पर चढ़ गया और कार बेकाबू होकर मजदूरों को अपनी चपेट में लेते जा पलटी |

कर सवार सभी युवक सुरक्षित हैं | कार चलाने के लिये देने के लिए   उसके पिता हेनरी को भी हिरासत में लिया गया है।

मृतका की पहचान  इससे 50 वर्षीय सरस्वती गोंड के रूप में की गई है | घायलों  में श्याम सुंदर, भोली पटेल, रानी, अभय पटेल, रत्ना पटेल, संजू पोर्ते और रामलाल नामक मजदूर हैं |

हादसे के बाद भारी भीड़ जुट गई जिसे पुलिस ने शांत कराया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.