विकासखंड उदयपुर में विकासखंड स्तरीय बालवाड़ी प्रशिक्षण संपन्न

0 105
Wp Channel Join Now

उदयपुर। विकासखंड उदयपुर के अंतर्गत चिन्हित बालवाड़ी केंद्र के संचालन हेतु चयनित शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 16/08/2022 से 18/08/2022 तक संपन्न हुआ।विकासखंड उदयपुर अंतर्गत कुल 27 बालवाड़ी केंद्र का चयन किया गया है। जिसके संचालन के लिए बालवाड़ी के नजदीकी प्राथमिक शाला के एक एक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य 5 से 6 वर्ष के बच्चे जो आंगनबाडी में दर्ज हैं। उन्हें प्राथमिक शाला में दर्ज करने के पूर्व कक्षा पहली में प्रवेश के लिए तैयार करना है। प्रशिक्षण को सम्पन्न करने में मास्टर ट्रेनर अरविन्द कुमार ध्रुव, सरोज सिंह, सुमन सोसन किंडो एवं सरिता तिर्की की प्रमुख भूमिका रही। यह प्रशिक्षण विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार तिवारी एवं बीआरसी उषा किरण बखला के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.