ड्राइवर की पिटाई , सीएम ने एसपी उदय किरण के खिलाफ जांच और तबादला के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ड्राइवर आरक्षक की पिटाई  के मामले में  नारायणपुर एसपी उदय किरण के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें मुख्यमंत्री बस्तर दौरे पर हैं |

0 59

- Advertisement -

रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ड्राइवर आरक्षक से मारपीट के मामले में  नारायणपुर एसपी उदय किरण के खिलाफ जांच  और हटाने के निर्देश दिए हैं | बता दें मुख्यमंत्री बस्तर दौरे पर हैं | उन्होंने ट्विट किया है –

मिली जानकारी के मुताबिक आईजी बस्तर घटना की जांच करेंगे और मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देंगे कि एसपी ने अपने ड्राइवर आरक्षक से मारपीट की है अथवा नहीं। बता दें कि आज सुबह ही एसपी नारायणपुर उदय किरण द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है।

बताया गया कि ड्राइवर जयलाल नेताम द्वारा गाड़ी की सफाई ठीक से नहीं करने से नाराज होकर  उसकी पिटाई कर दी थी | जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया |

- Advertisement -

वहीं  एसपी उदय किरण ने पिटाई से इनकार करते केवल डांटने की बात मिडिया को बताई |

इधर इस मामले को लेकर  राजनीति भी गरमा गई है। सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और जख्मी ड्राइवर से मुलाकात की। आदिवासी समाज  के नेता व पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने एसपी को हटाने की मांग की है।

बता दें   2018 में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह  के कार्यकाल में  आईपीएस उदय किरण जब महासमुंद पदस्थ थे तो महासमुंद के निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा की बेरहमी से पिटाई की थी|

उस वक्त बॉल बैडमिंटन की एक अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी और गोल्ड मेडल विजेता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रैक्टिस के दौरान उनके साथ कुछ लोगों ने छेड़खानी और गलत व्यवहार किया था।   पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी और  दुर्व्यवहार किय । इस मामले को लेकर विमल चोपड़ा अपने समर्थकों के साथ थाने का घेराव करने पहुंचे थे।  इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपराध दर्ज करने का आदेश दिया  है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.