बेमेतरा: बेटे ने मामूली विवाद पर कर दी पिता की हत्या, गिरफ्तार

0 76

- Advertisement -

बेमेतरा| दुर्ग संभाग के बेमेतरा जिले में एक  बेटे ने मामुली सी बात पर अपने  पिता की हत्या कर दी फिर उसे हादसा के रूप में प्रचारित कर दिया| पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरा वाकया सामने ला दिया| आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है|

पुलिस के अनुसार घटना 10 जनवरी को साजा थाना इलाके के ग्राम सिंघानपुरी में हुई| जहाँ  मामूली विवाद के बाद बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी|

बताया गया की  मृतक भागवत निषाद अपने बेटे हेमंत निषाद के साथ खेत में था|  तभी खाद और सिंचाई को लेकर दोनों में विवाद हो गया।

विवाद इतना बढ़ा कि तैश  में आकर बेटे हेमंत निषाद ने धारदार चीज से पिता के सिर पर जोरदार हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -

इधर घटना के बाद आरोपी ने हत्या को दुर्घटना के रूप में परचारित कर दिया कि गिरने से पत्थर से सिर में चोट लगने के कारण मौत हो गई|

वहीँ करीब पखवाड़े भर बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया तो पूरा मामला सामने आया | रिपोर्ट में  धारदार हथियार से सिर पर चोट से मौत  होना बताया गया था|

इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बेटे ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी बेटे   को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.