1 लाख में सौदा कर पति की हत्या करवा दी

रोज शराब पीकर झगड़ा करनेवाले पति से त्रस्त होकर पत्नी ने उसकी हत्या करवा दी | हत्या करने के लिए  पति के दोस्तों  से 1 लाख में सौदा किया और बतौर अग्रिम 7 हजार रूपये दिए थे | घटना सुरगी के भरेगांव इलाके की है | पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है |

- Advertisement -

राजनांदगांव| रोज शराब पीकर झगड़ा करनेवाले पति से त्रस्त होकर पत्नी ने उसकी हत्या करवा दी | हत्या करने के लिए  पति के दोस्तों  से 1 लाख में सौदा किया और बतौर अग्रिम 7 हजार रूपये दिए थे | घटना सुरगी के भरेगांव इलाके की है | पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है |

एएसपी सुरेशा चौबा ने  पत्रकार वार्ता में  बताया कि गत् 2 अगस्त को ग्राम भरेगांव के तालाब में एक मोटर साइकिल के डूबने और एक चप्पल पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गाड़ी को निकालकर तस्दीक करने पर उक्त गाड़ी ग्राम कोटराभांठा निवासी धनेश साहू का होने का पता चला।

धनेश की पतातलाश शुरू की। मृतक का भतीजा ने बताया कि एक अगस्त के रात्रि करीब 10 बजे वह रोड में टहल रहा था, तभी नर्सरी की ओर से चाचा की आवाज सुनाई दी थी। तस्दीक करने के लिए नर्सरी की तरफ खोजबीन करने पर रेत के टीले में पंजा दिखाई दिया। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। साथ ही तहसीलदार को बुलाकर उत्खनन कराया गया, जो शव मृतक धनेश का पाया गया।

- Advertisement -

एएसपी ने बताया कि मामले में अपराध पंजीबद्ध कर डॉग स्क्वाड एवं एफएसएल टीम को सूचित कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई। मृतक के दोस्त धर्मेन्द्र साहू उर्फ बालू, उपेन्द्र साहू उर्फ बैदू ने अमित बार 7 बजे शाम को मृतक को दारू एवं बीड़ी पहुंचाया बताया। उसके बाद उससे मुलाकात नहीं होने की बात कही।

शंका होने उक्त आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की। उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि मृतक आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी एवं बच्चों से मारपीट करता था। उसकी पत्नी परेशान रहती थी। एक दिन उसकी पत्नी ने मृतक को ठिकाने लगाने के बदले पैसे देने की बात कही, तब आरोपियों धर्मेन्द्र साहू, उपेन्द्र साहू एवं अनिल ढीमर ने योजना बनाकर धनेश की हत्या कर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.