चलती ट्रेन में सिर निकाल थूकते गई जान

चलती ट्रेन में गेट पर सिर निकाल कर थूक रहा युवक सिग्नल पोल से टकरा गया और गिरकर  ट्रेन के नीचे आने से काटकर मौत हो गई | बताया गया कि यह युवक परीक्षा देने दुर्ग आ रहा था

0 126
Wp Channel Join Now

दुर्ग। चलती ट्रेन में गेट पर सिर निकाल कर थूक रहा युवक सिग्नल पोल से टकरा गया और गिरकर  ट्रेन के नीचे आने से काटकर मौत हो गई | बताया गया कि यह युवक परीक्षा देने दुर्ग आ रहा था |

मिली जानकारी के मुताबिक दल्लीराजहरा निवासी 22 बरस का पुष्पक मौर्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था | कल  रविवार को वह सहायक श्रम परीक्षक का परीक्षा देने दुर्ग आ रहा था |

दल्लीराजहरा दुर्ग मेमू पर पुष्पक गेट पर ही खड़ा था। जैसे ही ट्रेन भिलाई की तरफ   765/1 के पास पहुंची वह गेट से नीचे थूकने लगा। अचानक सामने आया सिग्नल पोल पुष्पक के सिर से टकरा गया।

इसे भी पढ़ें : खैनी खाये चूतिया, थूके सारी ओर

टक्कर लगने से पुष्पक ट्रेन से नीचे गिरकर पटरी में जा पहुंचा और उसका शरीर कई टुकड़ों में कट गया। जब ट्रेन रुकी तो उसके दोस्तों ने इसकी सूचना उसके घर वालों को दी| परिजन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे| पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.