छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव: 11 फरवरी को वोट, पंचायत चुनाव 17, 20, 23 फरवरी को

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान आज  किया गया. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

0 14
Wp Channel Join Now

रायपुर| छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान आज  किया गया. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोसणा करते बताया कि निकाय चुनाव के तहत 11 फरवरी को वोट डाले जायेंगे, नतीजे 15 फरवरी को घोषित होंगे.  इसी तरह  पंचायत चुनाव के लिए मतदान 17, 20, 23 फरवरी को होगा. नतीजे  18, 21, 24 को मतगणना होगी.

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के अन्तर्गत 10 नगरपालिक निगम, 49 नगरपालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन और जिला दुर्ग और सुकमा के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों की पूर्ति हेतु 5 वार्डों में उप निर्वाचन कराया जायेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.