नक्सलियों का दावा, बम गिराने वाले ड्रोन को मार गिराया 

नक्सलियों ने साथ ही एक ऑडियो टेप भी जारी किया है

0 128

- Advertisement -

बस्तर | नक्सलियों की दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया है की जिस ड्रोन से नक्सली इलाके में बम बरसाये गये उसे मार गिराया गया है| नक्सलियों ने सबूत के तौर पर क्षत्रिग्रस्त ड्रोन की तस्वीर भी जारी की है|

नक्सलियों ने साथ ही एक ऑडियो टेप भी जारी किया है जिसमे आईजी बस्तर सुंदरराज पी के उस बयान को कोट किया है जिमसे उन्होंने किसी प्रकार के बम बारी से इंकार किया था|

ऑडियो टेप में नक्सलियों ने सबूत दिखाने मध्यवर्तीयों को भेजने की बात भी कही है| माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो कमेटी द्वारा जारी प्रेस नोट के साथ तस्वीर भी भेजी गई है जिसमे एक डैमेज ड्रोन को दिखाया गया है|

- Advertisement -

बता दें इसके पहले कल बस्तर के जंगलों में हवाई हमले का आरोप लगते हुए नक्सलियों ने मिडिया को एक प्रेस नोट जारी किया है| सबूत के तौर पर बकायदा कथित बमबारी की तस्वीर भी जारी की है| बस्तर आईजी ने इसे बेबुनियाद आरोप बताया है|

दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प द्वारा जारी प्रेस नोट के माध्यम से मीडिया को इस बात की जानकारी दी गई  कि 19 अप्रैल की सुबह ड्रोन और हेलीकॉप्टर से माओवादियों पर 12 बम गिराए गए हैं, हालांकि इस हवाई हमले से पहले ही नक्सली अपना ठिकाना बदल चुके थे जिसके चलते उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है|

नक्सलियों ने बम गिराए जाने संबंधी एक फोटो और एक वीडियो भी जारी किया जिसमें  बम के अवशेषों को दिखाया गया है|

दूसरी ओर बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने कहा है कि नक्सलियों का यह आरोप बेबुनियाद है| नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन या हेलीकाप्टर से किसी प्रकार की बमबारी नहीं की गई है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.