फार्म हाऊस में जुआरियों से 41 लाख रुपए से ज्यादा नकद बरामद

महासमुंद जिले के तेन्दूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम सम्हर स्थित नेचर बास्केट फार्म हाऊस के जुआ फड़ में पुलिस ने घेराबंदी कर छापा मारा। पुलिस ने रायपुर, भिलाई, बागबाहरा और ओड़िशा के 11 जुआरियों को पकड़ा। उनके पास से 41 लाख रुपए से ज्यादा  नकद, 5 लग्जरी गाड़ियां और 12 नग मोबाइल जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।छत्तीसगढ़ में जुआ एक्ट में की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है|

0 48

- Advertisement -

महासमुंद। महासमुंद जिले के तेन्दूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम सम्हर स्थित नेचर बास्केट फार्म हाऊस में जुआरियों को जुआ खेलते   पुलिस ने घेराबंदी की । इनमें रायपुर, भिलाई, बागबाहरा और ओड़िशा के 11 जुआरियों को पकड़ा। उनके पास से 41 लाख रुपए से ज्यादा  नकद, 5 लग्जरी गाड़ियां और 12 नग मोबाइल जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

छत्तीसगढ़ में जुआ एक्ट में की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है|  कार्रवाई का खुलासा एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मंगलवार को कंट्रोल रुम में आयोजित प्रेसवार्ता में किया।

उन्होने बताया कि मुखबिर से बीते 17 मई को सूचना मिली कि ग्राम सम्हर स्थित नेचर बास्केट फार्म हाऊस की आड़ में गुल नामक जुआ खिलाया जा रहा है। इस जुए में खेलने बड़ी संख्या में बाहर से जुआरी आ रहे हैं।

- Advertisement -

सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और चारों से घेरकर जुआ फड़ में छापा मारा और सभी को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से 11 जुआरियों को पकड़ा जिनके पास से 41 लाख 24705 रुपए, 12 नग मोबाइल और पांच लग्जरी गाड़ियां जब्त की।
जुआरी  ओड़िशा, रायपुर, भिलाई, बागबाहरा  के
पुलिस ने बताया कि जुआ फड़ से बागबाहरा निवासी टोनू उर्फ प्रशांत अग्रवाल पिता सूरज अग्रवाल , गुरुद्वारा पारा निवासी संटी उर्फ हरपाल सिंह पिता सुरजीत सिंह , बागबाहरा निवासी योगेन्द्र गंडेचा पिता मनसुखलाल  खरियार रोड, गणेशपार निवासी मनमीत गुरुदत्ता पिता बालसिंह , रायपुर कालीबाड़ी निवासी मो. नवाब पिता मो. सुलेमान , देवेन्द्र नगर निवासी गणेश प्रसाद शुक्ला पिता देवी प्रसाद , पुरानी बस्ती निवासी सुनील कुमार पिता रमेश कुमार , खुर्सीपार भिलाई निवासी राकेश प्रसाद पिता जगन्नाथ , दीनदयाल कॉलोनी निवासी प्रदीप मोटवानी पिता सहजान  और दीनदयाल उपाध्याय नगर सौरभ कुमार जैन पिता सुभाष कुमार  को पकड़ा।जुआरियों में एक आरोपी बलोदाबाज़र वन मंडल के देबपुर उत्पादन वन परिक्षेत्र में रेंजर बताया जा रहा है।
ये कार जब्त
जुए स्थल से पुलिस ने हेक्टर कार क्रमांक सीजी 04 एनबी कीमत 15 लाख, फॉर्चुनर क्रमांक सीजी 07 टी 4275 कीमत 25 लाख, सीजी 04 एमइ 0470, 30 लाख, मारुति ब्रेजा क्रमांक सीजी 04 एलएस 9994 कीमत 6 लाख, महिन्द्रा केयुवी 100 क्रमांक सीजी 13 वाय 7508 कीमत 7 लाख रुपए और 12 नग मोबाइल कीमत 3 लाख 54 हजार रुपए को भी जब्त किया।

अलर्ट करने रास्ते में थे वॉचर
पुलिस ने बताया कि जुआरियों ने पुलिस से बचने और अंजान व्यक्ति के आने का संकेत देने के लिए रास्तेभर में वॉचर लगा रखा था। जिसकी सूचना वे उन्हें फोन पर देते थे। जिसकी वजह से जुआरी अब तक पकड़े नहीं गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.