शराब इतनी पी कि बाइक पर ही मौत

रविवार को उसका शव सड़क किनारे बाइक पर बैठी हुई हालत में मिला

0 175
Wp Channel Join Now

गरियाबंद| शराब की लत से परिवार टूट ही नहीं रहे मौत भी उन्हें इस तरह मिल रही है कि इन्सान सकते में आ जाए| गरियाबंद जिले के मैनपुर का एक मामला सोशल मिडिया में छाया हुआ है| बाइक सवार युवक ने इतनी पी ली कि उसकी मौत बाइक पर ही हो गई|

मिली जानकारी के मुताबिक, इंदागांव के उपरपारा निवासी प्रेमलाल ध्रुव को शराब की बुरी लत थी । इसके कारण उसका पत्नी से भी अक्सर विवाद होता था। पत्नी इसके चलते दोनों बच्चों को लेकर कुछ  दिन पहले अपने मायके चली गई थी। उसका मायका भी वहीं गांव में ही है।

रविवार को उसका शव सड़क किनारे बाइक पर बैठी हुई हालत में मिला। ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी।

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ज्यादा शराब पीने से बताया गया है। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक प्रेमलाल को शराब पीने की उसकी लत के कारण समझाते थे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।

बता दें कोरोना संक्रमण के कारण शराब की बिक्री बंद है| शराब की लत के कारन सेनेटाइजर और स्प्रिट तक पी रहे है और जान गँवा रहे हैं|

राजधानी रायपुर  में स्प्रिट पीने से तीन युवकों की मौत हो गई है। रविवार सुबह चार लोगों की तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान एक एक कर तीन  की मौत हो गई|

Leave A Reply

Your email address will not be published.