नीलांचल द्वारा बसना ,सांकरा, पिथौरा में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर   

नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल के तत्वाधान में श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर के द्वारा 3 दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा

0 165

- Advertisement -

बसना। नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल के तत्वावधान में श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर के द्वारा 3 दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा। 04 मार्च शुक्रवार को पिथौरा टाउन हॉल, 05 मार्च शनिवार को अटल समरसता भवन सांकरा व 06 मार्च रविवार को मंगल भवन बसना में शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में कोई भी व्यक्ति अपनी आँख की जांच करवा सकते है।

निशुल्क नेत्र जांच शिविर में एम्स न्यू दिल्ली से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चारुदत्त कलमकार (एमबीबीएस, एमएस) के मार्गदर्शन में ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ.आरके द्विवेदी, डॉ. आदित्य शिवहरे शिविर में उपलब्ध रहेंगे। शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। निःशुल्क नेत्र जांच के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड आवश्यक है।

  • 04 मार्च शुक्रवार को पिथौरा टाउन हॉल
  • 05 मार्च शनिवार को अटल समरसता भवन सांकरा
  • 06 मार्च रविवार को मंगल भवन बसना

- Advertisement -

उक्त शिविर में मोतियाबिंद की जांच व चश्मे की जांच, काले मोतियाबिंद की जांच, आंखों में लालीपन व जलन की समस्या की जांच, आंखों से संबंधित हर समस्या का निःशुल्क सेवा उपचार उपलब्ध है। अत्याधुनिक मशीनों द्वारा आंखों की एलर्जी, पर्दे की जांच एवं चश्मे का नंबर व निःशुल्क चश्मे प्रदाय किया जाएगा।

मोतियाबिंद होने पर निःशुल्क ऑपरेशन नीलांचल सेवा समिति के विशेष सहयोग से किया जाएगा।

शिविर में पंजीयन के लिए नीलांचल सहायता केंद्र में जयंतीलाल अग्रवाल 9425211648, शीत गुप्ता 9893323348, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा 9685701009, 9343257225, विक्की सलूजा पिथौरा प्रभारी 9993861161, चमन सेन छिबर्रा प्रभारी 9753928461, सतीश प्रधान किशनपुर प्रभारी 7000269681, वेदराम कोसरिया लखागढ़ प्रभारी 8435018375, कन्हैया प्रधान सुखीपाली प्रभारी 9399335775 से संपर्क कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.