भागवत प्रसाद साहू के बड़गांव स्कूल में 38 वर्ष,सेवानिवृत्ति पर शानदार बिदाई

बारनवापारा अभयारण्य के आखिरी छोर में स्थित वनगांव बड़गांव के एक ही स्कूल प्रांगण में अध्यापनरत भागवत प्रसाद साहू के सेवानिवृत होने पर शाला परिवार के साथ ग्रामीण जनों ने शानदार बिदाई दी।

0 248
Wp Channel Join Now

पिथौरा।बारनवापारा अभयारण्य के आखिरी छोर में स्थित वनगांव बड़गांव के एक ही स्कूल प्रांगण में अध्यापनरत भागवत प्रसाद साहू के सेवानिवृत होने पर शाला परिवार के साथ ग्रामीण जनों ने शानदार बिदाई दी।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों की आंखे डबदबा गयी थी।
शासकीय सेवा में प्रवेश से सेवानिवृत होते तक पूरे 38 वर्ष शिक्षक भागवत प्रसाद साहू ने एक ही स्कूल प्रांगण में गुजार दिए। हाईस्कूल व्याख्याता भागवत प्रसाद साहू की आंखे डबडबा आई थी।
अपने सरकारी जिम्मेदारी के 38 महत्वपूर्ण वर्षों के बारे में बताया कि वे ज़ब यहां आए तब एक शिक्षक ही थे परन्तु अब जब सेवानिवृत हो कर जा रहै है तब वे एक व्याख्याता है।अपने कार्यकाल के अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके पढ़ाये अनेक बच्चे नवोदय में पढ़े और आज अच्छे पदों पर आसीन है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.