रामदर्शन पब्लिक स्कूल जघोरा में वार्षिक उत्सव

ग्राम जघोरा स्थित रामदर्शन पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव.मिले सुर मेरा तुम्हारा धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संपत अग्रवाल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने की .

0 31

- Advertisement -

पिथौरा| ग्राम जघोरा स्थित रामदर्शन पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव.मिले सुर मेरा तुम्हारा धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संपत अग्रवाल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने की . अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा दी गयी अकर्षक प्रस्तुति में भारत देश की एकता व अखंडता भाईचारा बंधुत्व को नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा हर राज्य की वेशभूषा में मिले सुर मेरा तुम्हारा गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया ,जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. मोबाइल लत नाटक में बताया गया कि आज जिस तरह से स्मार्टफोन मोबाइल ने बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पूरे समाज पर कूप्रभाव डाला है.

- Advertisement -

देश भक्ति से परिपूर्ण मेरे देश की धरती नामक नृत्य हमारे देश की धरती में इस धरती पर हमारी निर्भरता बताते हुए बच्चों ने इसकी प्रस्तुति दी. बच्चों का नृत्य बाबुल प्यारे मे आज के युग में जिस तरह महिलाएं व बच्चियों नए-नए मुकाम हासिल कर रही है. कॉविड एक्ट नामक प्रस्तुति में बच्चों ने वर्ष 2019 में जिस तरह हमने कोविड़ वायरस के लिए एक साथ होकर उसका सामना किया वह उन कठिन परिस्थितियों पर काबू पा कर एक सुरक्षित वातावरण बनाया.


पालक बच्चों को कानून की जानकारी दे,-एस पी
जिले के एस पी राजेश कुकरेजा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उपस्थित पालकों को उनके बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए कहा कि पालक बच्चों को पढ़ाई के साथ नियम कानून की भी जानकारी भी दे. पुलिस परिवार हमेशा आपके साथ है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संपत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी स्कूल का वार्षिकोत्सव बच्चों की प्रतिभा दिखाने का मंच होता है. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया.  स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती कविता अग्रवाल ने उपस्थित अतिथियो एवम विद्यालय के पालकों का आभार व्यक्त करते हुए स्कूल के छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.