बंजारा समाज ने प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया

विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम लीलेसर में बंजारा समाज ने श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया.इस वर्ष बंजारा समाज के कार्यक्रम में महासमुन्द,रायपुर,दुर्ग एवम पिथौरा सिख समाज से भी लोग पहुंचे.

0 272

- Advertisement -

पिथौरा| विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम लीलेसर में बंजारा समाज ने श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया.इस वर्ष बंजारा समाज के कार्यक्रम में महासमुन्द,रायपुर,दुर्ग एवम पिथौरा सिख समाज से भी लोग पहुंचे.

गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव इस वर्ष सिक्खो के अलावा बंजारा समाज ने भी धूमधाम से बनाया. जिस ग्राम में बंजारा समाज के कुछ घर है वहा भी प्रकाश उत्सव के साथ नगर कीर्तन का आयोजन किया गया.

विकासखण्ड के ग्राम लीलेसर में बंजारा समाज द्वारा बकायदा गुरुनानक देव जी का मंदिर बनवाया गया है. जहां प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाती है.

शनिवार को लीलेसर में प्रकाश उत्सव मनाया गया इसमें शामिल होने रायपुर से रिंकू ओबेरॉय,महासमुन्द से इंद्रजीत गोल्डी खालसा , के पी साहू सहित दुर्ग से गतका पार्टी लीलेसर पहुंची.

- Advertisement -

लीलेसर पहुचने पर बंजारा समाज ने सभी अतिथियों का शानदार स्वागत कर अपने भासा में गुरुनानक देव जी के शबद कीर्तन पढ़ते हुए नगर कीर्तन निकाला.

देखें वीडियो 

बंजारा गतका टीम का प्रदर्शन 
इस दौरान बंजारा समाज द्वारा स्वयम के समाज द्वारा बनाई गई गतका टीम के प्रदर्शन किए. गतका प्रदर्शन देख कर बाहर से पहुचे सिक्ख बन्धु भी आश्चर्य से देखते रहे.

रिंकू के आजीवन आभारी रहेंगे–गुहाराम

बंजारा समाज के प्रमुख गुहाराम बंजारा ने लीलेसर के अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि सिक्खो एवम हमारे गुरु एक ही है हम दोनों गुरु भाइयों को जोड़ने के लिए रायपुर के रिंकू ओबेरॉय के प्रयास सराहनीय है।हम आजीवन इनका एहसान आजीवन नही भूल पाएंगे.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.