जांबाज सिपाही परमजीत सिंह सलूजा का सम्मान

शहीद स्मारक समिति द्वारा सेना में 18 वर्ष की सेवा देकर एच्छिक सेवानिवृति लेकर अपने शहर लौटे जांबाज सिपाही परमजीत सिंह सलूजा का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र के शहीदों के परिजनों सहित काफी संख्या में नगर् जन उपस्थित थे.

0 35

- Advertisement -

पिथौरा|  शहीद स्मारक समिति द्वारा सेना में 18 वर्ष की सेवा देकर एच्छिक सेवानिवृति लेकर अपने शहर लौटे जांबाज सिपाही परमजीत सिंह सलूजा का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र के शहीदों के परिजनों सहित काफी संख्या में नगर् जन उपस्थित थे.

नगर में कार्यरत शहीद स्मारक सेवा समिति द्वारा शहीद स्मारक परिसर में पिथौरा नगर के युवा जांबाज सिपाही परमजीत सिंह सलूजा के सेना मैं 18 वर्षों तक भारत देश के विभिन्न शहरों में सेवा के पश्चात ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर अपने शहर आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित का सम्मान किया गया, जिसमें सर्वप्रथम सेवानिवृत्त सैनिक उनका परिवार नगरवासी एवं समिति के द्वारा शहीद स्मारक में पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित किया गया.

सैनिक के आगमन पर भारत माता की जय वंदे मातरम जय जवान जय किसान के गगनभेदी नारों के साथ स्वागत किया गया. कार्यक्रम में शहीद स्मारक समिति के सभी सदस्यों के द्वारा सेवानिवृत्त सैनिक का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया.

- Advertisement -

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम समिति के संरक्षक एवं मार्गदर्शक अनंत सिंह वर्मा के द्वारा सैनिक परिवार की पृष्ठभूमि एवं सेना में उनके देश सेवा को पिथौरा के लिए गर्व का विषय बताया गया. सैनिक के चाचा श्री सुरेंद्र सिंह सलूजा के द्वारा सम्मान के लिए शहीद स्मारक समिति का आभार व्यक्त किया गया. पत्रकार गौरव चंद्राकर के द्वारा शहीद स्मारक समिति के इस परंपरा के लिए बधाई दी गयी.

सभा को संबोधित करते हुए सैनिक की धर्मपत्नी ने अपने पति के इस सम्मान के लिए शहीद स्मारक को साधुवाद दिया. सेवानिवृत्त सैनिक परमदीप सिंह सलूजा ने अपने 18 वर्ष के सेवा का संस्मरण सुनाया एवं युवा वर्ग से देश सेवा की अपील की. कार्यक्रम के अंत में समिति के सक्रिय सदस्य डोलामणि साहू ने समिति के द्वारा शहीदों एवं सैनिकों के सम्मान की गाथा बताई एवं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे नगर वासियों का आभार व्यक्त किया.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिख समाज से जगजीत सिंह माटा राजू सलूजा एवं राजू खनूजा त्रिलोक सिंह अजमानी चरणदीप सिंह अजमानी सैनिक के पूरे साथी गण शहर के नागरिक गण एवं शहीद स्मारक समिति के सदस्य गुरदीप चावला रितेश मोहंती यूके दास मयंक पांडे इंद्रजीत सिन्हा रमेश सोनी किशोर नायक अरुण देवता विजय प्रधान आरती कालसा अंतर्यामी प्रधान पटेल जी श्री रामेश्वर सोनवानी जी मुकेश सिंह रोहित एसआई लक्ष्मण साहू जी एवं उनके साथी गण रिंकू सलूजा निशू माटा वरिष्ठ पार्षद हरजिंदर सिंह पप्पू, रमेश श्रीवास्तव ,राज उपाध्याय एवं काफी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.